करमा (उमाकान्त मिश्रा)
– पिछले एक पखवाड़े से हो रही अघोषित विद्युत कटौती से विद्यार्थियों का फूटा आक्रोश
– दर्जनों की संख्या में उपस्थित छात्रों ने पसहीं विद्युत उपकेंद्र पहुँच जमकर की नारेबाजी
करमा। पसहीं विद्युत उपकेंद्र द्वारा पिछले एक पखवाड़े से अंधाधुंध विद्युत कटौती की जा रही है।उ0प्र0 सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घण्टे विद्युत आपूर्ति के निर्देश दे रखा है।किंतु पिछले एक पखवाड़े से पसहीं उपकेंद्र द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में टुकड़ों में मात्र 4-5 घण्टे बिजली मिल पा रही है।जिससे आजिज आकर आज विद्यार्थियों का सब्र टूट गया और वे दर्जनों की संख्या में पसहीं उपकेन्द्र जा धमके और उपकेंद्र का घेराव कर लिया।इस दौरान बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।आक्रोशित विद्यर्थियों ने पसहीं उपकेंद्र का गेट जाम कर विद्युत आपूर्ति बहाल करने की मांग करते हुए बिजली प्रबंधन के खिलाफ जम कर नारे लगाए।आक्रोशित विद्यार्थियों को किसी तरह समझा बुझा कर जल्द ही आपूर्ति बहाली का आश्वासन देकर पसहीं विद्युत उपकेन्द्र के गेट से हटाया गया।प्रदर्शन कर रहे विद्यार्थी नेता उत्कर्ष हिन्दू, ऋषिकेश का आरोप था कि पिछले कई सप्ताह से बिजली की समस्या बनी हुई है जिसको लेकर उपकेंद्र पर आश्रित सभी गांवों में भीषण गर्मी से लोग बेहाल हैं।ग्रामीण पानी की बूंद बूंद के लिए तरस गए हैं।बिजली आपूर्ति की व्यवस्था देख रहे अधिकारियों से ग्रामीणों द्वारा कई बार विद्युत आपूर्ति दुरुस्त कर शासन द्वारा निर्धारित शेड्यूल के हिसाब से विद्युत आपूर्ति कराने के लिए अनुरोध किया गया लेकिन दो सप्ताह से ज्यादा का समय बीत गया कोई हल नही निकला।पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों ने कहा कि हम लोगों की परीक्षा होने वाली है, पठन पाठन का कार्य बाधित हो रहा है, दो से चार घण्टे बिजली मिल रही है। गुस्साए छात्रों के कोपभाजन का शिकार कर्मचारियों को बनना पड़ रहा है।एसडीओ श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि ट्रांसमिशन से मात्र 9 घंटे 33 मिनट सप्लाई मिली थी, जो उपाभक्ताओं को उपलब्ध कराई गयी।यह समस्या उप केंद्र से नही बल्कि ऊपर से हो रही है।उन्होंने अश्वस्त किया तीन दिन मे व्यवस्था पटरी पर आ जाएगी।