नई दिल्ली. टोक्यो ओलंपिक में पदक जीतने वाले रेसलर बजरंग पूनिया को एशियन गेम्स के ट्रायल में मिली छूट पर पेंच फंसता दिख रहा. स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया ये चाहता है कि बजरंग पूनिया वर्ल्ड चैंपियनशिप की ट्रायल में हिस्सा लें और अगर वो पटियाला में इस हफ्ते होने वाली ट्रेनिंग से छूट चाहते हैं तो फिर फिटनेस सर्टिफिकेट दें. बता दें कि बजरंग 25 और 26 अगस्त को विश्व चैंपियनशिप के ट्रायल्स को छोड़ने चाहते हैं और इसके बजाय 23 सितंबर से ग्वांग्झू में शुरू होने वाले एशियन गेम्स की तैयारी के लिए विदेश में ट्रेनिंग करना चाहते हैं.
बता दें कि बजरंग पूनिया उन 6 पहलवानों में शामिल थे, जो जंतर-मंतर पर रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धरने में शामिल थे. कॉमनवेल्थ गेम्स में 86 किलो वेट कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीतने वाले दीपक पूनिया 16 सितंबर से बेलग्रेड में होने वाली विश्व चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के इच्छुक नहीं है. इसके बजाए वो भी एशियन गेम्स के लिए तैयारी करना चाहते हैं.
बजरंग विदेश में 1 महीने ट्रेनिंग करना चाहते हैं
बजरंग पूनिया ने किर्गिस्तान में (21 अगस्त-28 सितंबर) तक ट्रेनिंग का प्रस्ताव भेजा है. वहीं, दूसरी तरफ दीपक पूनिया एशियन गेम्स के मद्देनजर रूस में 23 अगस्त से 28 सितंबर तक पांच हफ्तों के लिए ट्रेनिंग करना चाहते हैं.
ट्रायल में हिस्सा लेकर बजरंग विदेश जाएं: साई
साई के एक अधिकारी ने नाम ना जाहिर करने की शर्त पर न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया, “हां, हमने बजरंग पूनिया से ये पूछा है कि वो वर्ल्ड चैंपियनशिप के ट्रायल्स को क्यों छोड़ रहे. उन्होंने हमें बताया है कि वो एशियन गेम्स के लिए विदेश में ट्रेनिंग करना चाहते हैं. लेकिन हमने 25 और 26 अगस्त को ट्रायल्स में हिस्सा लेकर 27 अगस्त को विदेश में ट्रेनिंग के लिए जाने को कहा है.”
विश्व चैंपियनशिप 2024 पेरिस ओलंपिक खेलों के लिए पहला क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट है और SAI इस बात से नाखुश है कि देश के दो शीर्ष पहलवान ट्रायल और शोपीस इवेंट को छोड़ना चाहते हैं. 2020 के टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले पहलवान बजरंग ने फिजियोथेरेपिस्ट अनुज गुप्ता, पर्सनल कोच सुजीत मान और स्ट्रेंथ कोच काजी मुस्तफा को अपने साथ विदेश ले जाने की डिमांड की है.
साई चाहता है कि भारत के दो शीर्ष पहलवान अपनी फिटनेस साबित करने के लिए विश्व चैंपियनशिप के ट्रायल्स में हिस्सा लें. इसके बाद ही साई विदेश में ट्रेनिंग के उनके प्रस्ताव पर विचार करेगा. हमें बजरंग से विदेश में ट्रेनिंग को लेकर कोचिंग स्टाफ को साथ ले जाने का प्रस्ताव मिला है. इस पर तभी विचार किया जाएगा, जब बजरंग इस पर उचित जवाब देंगे.
.
Tags: Bajrang punia, Deepak Punia, Wrestling
FIRST PUBLISHED : August 22, 2023, 12:21 IST