बीजपुर (रामबली मिश्रा)
बीजपुर। जरहा वनरेंज क्षेत्र के ग्रामीण अंचल में बंदरों के आतंक से ग्रामीण त्रस्त हो गए हैं।लोगों ने वनरेंज अधिकारी से अपील करते हुए जंगलों की ओर भगाने की माँग की है।बताया जाता है कि वर्तमान समय मे जरहा, चेतवा, राजो, बियाडाडं, नेमना, महुली, रजमिलान सहित अन्य ग्रामीण स्थानों पर बंदरों का झुंड जंगलों से भटक कर गाँवो की ओर रुख कर लिए हैं जिसके कारण फसल सहित कच्चे खपरैल के घरों को भारी नुकसान पहुचाया जा रहा है।किसान डॉक्टर ब्रह्मजीत सिंह, राहुल सिंह, राजकुमार सिंह, श्यामसुंदर जायसवाल, राकेश, शिवा सहित अनेक का आरोप है कि जंगल क्षेत्र से बंदर भटक कर एक पखवाड़े से गाँवों में घुस आए हैं।बंदरो का झुंड फसल, केला, सब्जी सहित कच्चे घरों को निशाना बना कर बर्वाद करने पर आमादा हैं।ग्रामीणों ने जरहा वनरेंज अधिकारी राजेश सिंह को सूचना देकर तत्काल वन विभाग से सहायता की मांग की है।इस बाबत डीएफओ रेणुकूट स्वतंत्र कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि अगर किसानों का बंदर नुकसान पहुचाएं है तो जांच करा कर फसल नुकसानी दी जाएगी और बंदरो को जंगलों की ओर भगाने के लिए वन बिभाग की टीम लगाई जाएगी।