म्योरपुर (प्रभात मिश्रा)
म्योरपुर। स्थानीय खेल मैदान में सोमवार को अखिल भारतीय विराट कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया।इस मौके पर बड़ी संख्या में विभिन्न स्थानों से पहलवानों ने प्रतिभाग किया।उद्घाटन अवसर को संबोधित करते हुए म्योरपुर ब्लाक प्रमुख मानसिंह गोंड़ ने कहा कि आज हमारे देश में खेल-कूद धीरे-धीरे पीछे होता जा रहा है, जबकि हमारे देश में नवयुवकों में होना चाहिए कि खेल-कूद में रुचि हो, ताकि विश्व में खेलों में भी हमारा नाम आगे रहे।कहा इसको ध्यान में रखते हुए इस विराट कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया।उन्होंने क्षेत्र के युवाओं को खेलों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की बात भी कही।इस दौरान गौरी शंकर सरपंच, प्रधानपति गणेश जासवाल, प्रेमचन्द यादव, जितेंद गुप्ता, समेत जौनपुर से रुवी पहलवान, गोरखपुर से अनिता पहलवान, हरियाणा से सीमा पहलवान, दिल्ली से पूजा पहलवान, बनारस से नेहरू पहलवान अयोध्या से बाबा बजरंगीदास पहलवान, पंजाब से कालू पहलवान, इलाहाबाद से रामसिंह पहलवान, बिहार से कालाचिता पहलवान, मिर्जापुर से मनोज पहलवान ने अपनी पूरी टीम के साथ प्रतिभाग किया।