डाला (गुड्डू तिवारी/राकेश अग्रहरि)
डाला। नगर पंचायत क्षेत्र के डाला चढ़ाई स्थित वार्ड नंबर चार में दस लाख रुपए की लागत से बनने वाली नाली का शिलान्यास सोमवार को नारियल तोड़कर नगर पंचायत अध्यक्ष फूलवंती कुमारी ने किया।वाराणसी शक्तिनगर मार्ग किनारे वार्ड नंबर चार में तन्मय फिलिंग से नाला तक 150 मीटर दस लाख रुपए की लागत से बनने वाली नाली निर्माण का शिलान्यास कर नगर पंचायत अध्यक्ष फूलवंती कुमारी ने कहा कि नगर पंचायत क्षेत्र के विकास के लिए तत्पर है।क्षेत्र में लगातार विकास कार्य किए जा रहे हैं। इसके अलावा विभिन्न वार्डों में स्वच्छ जल आपूर्ति हेतु चौदह वाटर समरसेबल एवं सोलर आरो प्लांट की स्थापना के कार्य की शुरुआत हो गई है।जिसमें सोमवार को वार्ड नं नौ में दो जगह पानी के लिए बोर कराया गया।नव सृजित नगर पंचायत डाला बाजार क्षेत्र के विभिन्न भागों में स्वच्छ पानी की समस्या को देखते हुए नए आरो प्लांट की स्थापना के लिए अभी तक चिन्हित चार स्थानों पर सोलर प्लांट लगाने का काम चालू हो गया है।इस दौरान मंगल जायसवाल, पारस यादव, अशोक कनौजिया, अनुपम सिंह, अवधेश चौहान आदि लोग मौजूद रहे।