बभनी (चंद्रसेन पांडेय)
बभनी। वर्षों से फरार चल रहे 12500 का ईनामी व गैंगस्टर एक्ट के वांछित अभियुक्त को बभनी पुलिस ने रविवार को रेलवे स्टेशन रेणुकूट से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।अभियुक्त के खिलाफ म्योरपुर थाने में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज था।जानकारी के अनुसार म्योरपुर थाने में छोटू खान उर्फ हसनैन राय पुत्र सफीक राय निवासी लेसली गंज थाना लेसली गंज जिला पलामू झारखंड के खिलाफ मुकदमा दर्ज था।जो गैंगस्टर का भी वांछित था।पुलिस अधीक्षक ने 12500 रूपये का ईनाम भी रखा था।वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली की गैंगस्टर का वांछित अभियुक्त रेणुकूट रेलवे स्टेशन के पास है।सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष बभनी सुरेश चंद्र द्विवेदी मयफोर्स के साथ रेणुकूट रेलवे स्टेशन से रविवार को इनामिया गैंगस्टर के वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।श्री द्विवेदी ने बताया कि छोटू खान के खिलाफ म्योरपुर थाने में 419, 420, 386, 411 आईपीसी तथा गैंगस्टर एक्ट पंजीकृत रहा। उन्होंने बताया कि अभियुक्त को जेल भेजते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।