विंढमगंज (वीरेंद्र कुमार)
विंढमगंज। स्थानीय इलाके में बहने वाली नदियां बारिश कम होने के कारण बरसात के समय में भी सूखी हुई है जिससे लोग काफी चिंतित हैं।बरसात के सावन महीने में तेज धूप और बारिश न होने के कारण इसका सीधे असर विंढमगंज इलाके में बहने वाली नदी नालों पर पड़ रहा है।सतत वाहिनी नदी का नाम ही हमेशा बहने के कारण सतत वाहिनी पडा था, लेकिन आज इस नदी में पानी कहीं-कहीं ही दिखाई दे रहा है।इससे भी बुरा हाल मलिया नदी का है। मालिया नदी में भी पानी नहीं के बराबर है।सैलयाडीह गांव के कोन मोड़ के पास बरसात के दिनों मे बहने वाले नाले मे अभी पानी नहीं है।यही हाल पूरे इलाके के नालो का है।बारिश कम होने के कारण अभी तक कोई भी नाला बहना शुरू नहीं हुआ है।किसान भगवान लाल गौड, रामकेश, श्याम सुंदर, राम सुंदर, दिनेश यादव, रामप्रसाद तथा क्षेत्र के जागरूक किसान गौरीशंकर कुशवाहा ने बताया कि वर्षा पर आधारित खेती हम किसानों के लिए काफी महंगी साबित हो रही है।कनहर बान्ध बन चुका है, नहर का काम भी आधा से अधिक हो चुका है, नहर चालू हो जाती तो हम किसानों को इस नहर से पानी मिल जाता तो पूरे क्षेत्र में हरियाली आ जाती।किसान राम प्रसाद गोड ने बताया कि अगस्त माह में बारिश नहीं हुई, किसी तरह आधा धान की रोपाई कर पाए थे लेकिन पानी के अभाव में वह भी सूख रहा है।ऐसा ही हालात रहे तो पुरी फसल लगातार दूसरे साल भी बर्बाद हो जाएगी।