ओबरा (पीडी राय/सौरभ गोस्वामी)
ओबरा। रेणुका पार स्थित ग्राम पंचायत पनारी के कड़िया गांव में अपना दल एस के प्रदेश सचिव रविंद्र सिंह यादव के नेतृत्व में शनिवार को रेलवे क्रासिंग की मांग को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया।इस दौरान श्री यादव के कहा कि विगत कई वर्षों से रेलवे क्रासिंग के लिए संघर्ष किया जा रहा हैं।बताया कि क्रासिंग को लेकर पत्र के माध्यम से जिलाधिकारी, रेलवे विभाग के डीआरएम, ओबरा विधानसभा के विधायक व मंत्री, जिले के सांसद सभी को पत्र के माध्यम से चार-चार बार अवगत कराया जा चुका है।बावजूद इसके सभी के द्वारा केवल आश्वासन ही मिला है।कहा कि इस मांग को लेकर ग्रामीण 3 वर्षो से संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हो पाया है।इस मामले में केवल ग्रामीणों को झूठा आश्वासन मिला है।इस स्थान पर रेलवे क्रॉसिंग अंडरपास अथवा ओवर ब्रिज नहीं होने के चलते जनता आए दिन दुर्घटना का शिकार हो रही है।जिसमे लोगो की जान जा रही है। वही रेलवे लाइन पार करने में लोगो के वाहन क्षतिग्रस्त हो रहे हैं।इसी रास्ते छोटे-छोटे बच्चे बच्चियां, माताएं, बहने, बुजुर्ग सभी आते जाते हैं।उनके साथ भी हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।क्रॉसिंग के अभाव में क्षेत्र में एंबुलेंस नहीं पहुंच पाती है साथ ही यहां की जनता को यातायात की कोई सुविधा नहीं मिलती है।क्षेत्र का समूचा विकास रुका हुआ है।विरोध प्रदर्शन के माध्यम से सरकार से मांग किया कि जल्द हमारे मांगों को पूर्ण किया जाए। अन्यथा की स्थिति में सभी ग्रामीण इसी रेलवे ट्रैक पर धरना देने के लिए बाध्य होंगे।जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।प्रदर्शन में ईश्वर केसरी, रमेश केसरी,अमरेश केसरी, रामसूरत प्रजापति, मुन्ना यादव, राजमणि यादव, छोटेलाल बैगा, डॉ बद्री, छोटू गोंड सहित भारी संख्या में ग्रामीण शामिल रहे।