रेणुकूट (अमिताभ मिश्रा)
रेणुकूट। नगर के बिड़ला मार्केट मे स्थित इंडियन बैंक के 117 वे स्थापना दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में रेणुकूट शाखा के खाताधारक एवं नगर के वरिष्ठ समाजसेवी शत्रुघ्न सिंह और उनकी पत्नी गीता सिंह को शाखा के उपप्रबंधक श्याम जी विश्वकर्मा ने माल्यार्पण कर एवं अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत किया। गीता सिंह को बैंक की कैशियर कीर्ति सिंह ने माल्यार्पण कर एवं अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत किया।रेणुकूट शाखा के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक दिलीप सिंह शेखावत ने मुख्य अतिथि शत्रुघ्न सिंह को हनुमान जी का स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया।प्रबंधक दिलीप सिंह शेखावत ने बताया कि 15 अगस्त को इंडियन बैंक का स्थापना चेन्नई में हुआ था। इस वर्ष बैंक का 117 वां स्थापना दिवस मनाया जा रहा है।प्रबंधक ने बताया कि सरकार द्वारा ग्राहक सुविधाओं के लिए जारी नियम, उपक्रम व योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है।सभी खाताधारकों के सुविधाओं का ध्यान रखा जाता है बैंक में किसी भी प्रकार की खाता धारकों को परेशानी हो तो मुझसे संपर्क कर सकते हैं। सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि शत्रुघ्न सिंह ने इंडियन बैंक के कार्यों की प्रशंसा की, बैंक कर्मियों के ग्राहकों के साथ अच्छे व्यवहार को बताया और कहा कि भविष्य में भी मैं अपेक्षा करता हूं कि इस शाखा के बैंक कर्मी ग्राहक सुविधाओं का भरपूर ध्यान रखेंगे एवं अपने स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए कार्य करेंगे।इस सम्मान समारोह में बृजेश कुमार, आनंद कुमार, श्याम जी विश्वकर्मा, कीर्ति सिंह, चंदन, काजू, जितेंद्र सिंह, सौरभ, अखिलेश, अभिषेक, महावीर आदि लोग उपस्थित रहे।