सोनभद्र (विकास द्विवेदी)
सोनभद्र। सोन महिला मंच राबर्ट्सगंज की ओर से हरियाली तीज महोत्सव का आयोजन गुरुवार को किया गया।महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। कोमल पाण्डेय ने पहला स्थान पाकर तीज क्वीन का खिताब जीता।सावन में आयोजित होने वाले हरियाली तीज महोत्सव का शुभारम्भ शिव चालीसा से किया गया। महोत्सव में मेहंदी, कजरी नृत्य, डांडिया, सावन सुंदरी के आयोजन में नगर की तमाम महिलाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।मेहंदी प्रतियोगिता में सिंधु शुक्ला प्रथम, सावन सुंदरी में सरिता सिंह प्रथम, नृत्य में ऋतू विश्वकर्मा प्रथम स्थान पर रही।सावन सुंदरी प्रतियोगिता में कोमल पाण्डेय (तीज क्वीन) प्रथम स्थान पर रहीं।सावन तीज के उपलक्ष्य में हरे परिधान में महिलाओं ने नृत्य का आनंद उठाया साथ में सामूहिक कजरी गायन और नृत्य किया।आयोजक कोमल ने कहा कि परम्परा को बनाए रखने के लिए हरियाली तीज का आयोजन कराया गया।इस दौरान महिलाओं ने सोलह शृंगार किया।इस मौके पर लक्ष्मी सेठ, शारदा, विजयलक्ष्मी, सुषमा मिश्रा, राधिका, संगीता, मंजू, ऊषा, बिंदु, अलका, अंजना मिश्रा, प्रभा, वंदना मिश्रा, सीमा द्विवेदी, उषा मिश्रा, आशा, नीतू, पार्वती, प्रतिमा, धर्मवती आदि मौजूद रही।