ओबरा (पौड़ी राय/सौरभ गोस्वामी)
ओबरा। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक बुजुर्ग युवक द्वारा अपने पुत्र को कुल्हाड़ी से मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के अनुसार 65 वर्षीय राम जी पुत्र राम प्यारे द्वारा शनिवार की देर रात लगभग 9 बजे के करीब अपने 30 वर्षीय पुत्र विनय निवासी बिल्ली गांव के सिर पर कुल्हाड़ी से वार करके गंभीर रूप से घायल कर दिया।आनन-फानन में परिजनों द्वारा गंभीर घायल को रावटसगंज स्थित एक निजी चिकित्सालय में उपचार हेतु पहुंचाया गया।जहां विनय की हालत को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उसे वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।परिजनों के अनुसार विनय को शादी में बाइक मिली थी।जिसे उसका पिता रामजी चलाता था।विनय जब भी अपनी बाइक मांगता तो उसका पिता देने से मना कर देता था साथ ही आए दिन शाम को नशे की हालत में अनाब सनाब भी विनय को बोलना था।वही विनय द्वारा लगभग एक सप्ताह पूर्व अपने पिता से बाइक ले ली गई थी।इसे लेकर उसका पिता नाराज चल रहा था।जिसके चलते घर में प्रतिदिन शाम को विवाद होता था।ऐसी स्थिति में परिजनों द्वारा बीच बचाव करके मामला शांत कर दिया जा रहा था।शनिवार की देर शाम को पुनः विवाद प्रारंभ हुआ।जब तक परिजन कुछ समझ पाते इतने में ही राम जी द्वारा घर मे से कुल्हाड़ी निकाल कर विनय के सिर पर गंभीर रूप से वार कर दिया गया।जिससे विनय अचेत होकर मौके पर ही गिर पड़ा।वही इस मामले में परिजनों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को नहीं दी गई। परिजनों ने बताया कि समस्त पैसा पिताजी के खाते में है। ऐसे में मुकदमा करने के पश्चात विनय के इलाज में परेशानी होगी।इसे देखते हुए समाचार दिए जाने तक ओबरा कोतवाली में परिजनों द्वारा कोई भी तहरीर नहीं दी गई थी।