म्योरपुर (प्रभात मिश्रा)
म्योरपुर। गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन के तत्वाधान में बभनडीहा गांव में बड़ा देव स्थल पर बुधवार को विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर विशाल आदिवासी सम्मेलन का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में बभनी, दुद्धी समेत विभिन्न गांवों से झांकी और जुलूस की शक्ल में लोग नाचते गाते हुए कार्यक्रम स्थल तक पहुंचे।म्योरपुर कस्बे से सटे बभनडीहा ग्राम पंचायत में बड़ा देव स्थल पर गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन के तत्वाधान में बुधवार को विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आदिवासी सम्मेलन आयोजित किया गया।इस मौके पर ब्लाक प्रमुख मान सिंह गोंड़ ने कहा कि भारत संस्कृति, परंपराओं, जाति और पंथ में विविधता वाला देश है।आदिवासी आबादी के अधिकारों को बढ़ावा देने और उनकी रक्षा करने और दुनिया को रहने के लिए एक बेहतर जगह बनाने में उनके योगदान और उपलब्धियों को स्वीकार करने के लिए हर साल 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस के रूप में मनाया जाता है।इसे वर्ल्ड ट्राइबल डे के रूप में भी जाना जाता है, यह दुनिया भर में आदिवासी समुदाय के बुनियादी अधिकारों की रक्षा के लिए प्रयास करने का एक आदर्श अवसर है।भाजपा नेता जीतसिंह खरवार ने कहा इस विशेष दिन का उद्देश्य दुनिया भर में आदिवासी आबादी के बारे में जागरूकता बढ़ाना और उनके अधिकारों की रक्षा करना है।विश्व के आदिवासी लोगों का अंतर्राष्ट्रीय दिवस पहली बार दिसंबर 1994 में संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) द्वारा घोषित किया गया था।कार्यक्रम के पूर्व बभनी, दुद्धी, लिलासी, मनबसा, देवरी समेत अन्य जगहों से झांकी के रूप में वाहनों पर सवार होकर लोग कार्यक्रम स्थल तक नाचते गाते हुए पहुंचे।कार्यक्रम के दौरान राम सूरत सिंह, अशोक सिंह, जिला पंचायत सदस्य सुषमा सिंह, रामनारायण सिंह, राजेंद्र कुमार, बबई सिंह समेत बड़ी संख्या में आदिवासी समुदाय के लोग मौजूद रहे।