विंढमगंज (वीरेंद्र कुमार)
विंढमगंज। विकास खंड दुद्धी के अंतर्गत कनहर नदी के किनारे बसा ग्राम पंचायत धोरपा में बीते लगभग 6 माह से इकलौता हैंडपंप खराब होने के कारण यहां के दर्जनों घरों के ग्रामीण पानी पीने के लिए एक किलोमीटर दूर जाकर लाने को विवश है, जबकि इसकी शिकायत ग्राम प्रधान से कई बार की गई, बावजूद इसके समस्या जस की तस बनी हुई है।थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत धोरपा के गोंड बस्ती में बीते लगभग 6 माह से पेयजल हेतु लगा एकलौता हैंडपंप खराब होने के कारण आज ग्रामीणों ने क्षेत्र पंचायत सदस्य दिलीप गुप्ता के अगुवाई में जोरदार आक्रोश व्यक्त किया।मौके पर मौजूद ग्रामीण दिलबोध गोंड, सूरज देव गोंड, मनबोध गौड़ ने कहा कि इस टोल पर बसे लगभग 20 घरों के बीच इकलौता हैंडपंप लगा है जो बीते कई महीनो से खराब पड़ा हुआ है इसकी शिकायत कई बार ग्राम प्रधान से बनवाने के लिए हम लोगों ने किया परंतु आज तक कोई भी इस हैंडपंप को ठीक करवाने की जरूरत नहीं समझा।हैंडपंप खराब होने के कारण इस टोले पर निवास कर रहे लगभग 50 परिवार को पानी पीने के लिए अपनी एक किलोमीटर दूर धोरपा-महुली सड़क के किनारे लगे हैंडपंप से लाने को विवश है।बरसात के दिनों में रास्ता नहीं होने के कारण खेत के मेड के सहारे बाल्टी में पानी लेकर आने-जाने में भी काफी परेशानी हो रही है।वही मौके पर मौजूद क्षेत्र पंचायत सदस्य दिलीप गुप्ता ने कहा कि ग्राम प्रधान की मनमानी के कारण इस टोले का हैंडपंप बीते कई महीनों से खराब पड़ा हुआ है जबकि हम भी ग्राम प्रधान से इसे बनवाने के लिए कई बार कह चुके हैं फिर भी कोई सुनने वाला नहीं है जिससे आक्रोशित होकर आज ग्रामीणों ने खराब पड़े हैंडपंप के पास अपना आक्रोश व्यक्त किया तथा जल्द से जल्द हैंडपंप को बनवाए जाने की मांग की है।