सोनभद्र (विकास द्विवेदी)
– आरटीओ मिर्जापुर के नेतृत्व में एआरटीओ व आरआई ने वाहनों पर की कार्रवाई
सोनभद्र। जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह के निर्देश पर रविवार को परिवहन विभाग ने रेणुकूट में विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया।इस दौरान कुल आठ वाहनों सीज कर तीन वाहनों के चालान की कार्रवाई की गई।इसके अलावा विभाग ने कर बकाया में 15 करोड़ की नई आरसी जारी किया।वही 30 करोड़ का डिमांड मोटर मालिकों को भेजा है।रेणुकूट में मिर्जापुर आरटीओ संजय तिवारी के नेतृत्व में एआरटीओ प्रवर्तन/प्रशासन धनवीर यादव, एआरटीओ प्रवर्तन राजेश्वर यादव, संभागीय निरीक्षक आलोक यादव ने मनमाने तरीके से हैवी वाहनों का एक्सल कम करके वाहन चलाने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया।अभियान में आठ वाहनों को नियम विरुद्ध तरीके से परिवहन करने पर सीज की कार्रवाई की गई।इसके साथ ही तीन हैवी वाहनों का चालान भी किया गया।एआरटीओ धनवीर यादव ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर विशेष अभियान चलाया गया था।अभियान आगे भी जारी रहेगा।उन्होंने बताया कि शक्तिनगर, अनपरा, बीना आदि स्थानों के प्राइवेट कम्पनियों में चलने वाले कर बकाया वाहनों को विशेष रणनीति के तहत अभियान चलाया जायेगा।जिन वाहनों का कर बकाया है वह जल्द कर जमा कर दें अन्यथा पकड़े जाने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।