डाला (गुड्डू तिवारी/राकेश अग्रहरि)
डाला। बिल्ली मारकुंडी के कोठा टोला क्षेत्र में शनिवार को पहाड़ी पर बकरी चराने गये एक अधेड़ व्यक्ति की बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई।जिसका शव रविवार को बिजली के तार के पास से बरामद हुआ।घटना से आक्रोषित ग्रामीणो ने क्रसर क्षेत्र से होकर जाने वाले डायवर्जन मार्ग को जाम कर दिया।घटना के सम्बंध में मिली जानकारी के अनुसार लाला गुप्ता (55) पुत्र राम सजन गुप्ता निवासी बिल्ली मार्कुण्डी-कोठा टोला शनिवार को सुबह घर से बकरी चराने निकला था।शाम को बकरी घर पहुँच गई लेकिन लाला गुप्ता के घर नहीं पहुँचने पर लोगो को चिंता हुई।परिजनों ने देर रात तक उसकी खोजबीन किया लेकिन कही उसका पता नहीं चला।रविवार को पुन: परिजन व आसपास के लोग उसकी खोजबीन करने निकले जिसका शव पहाड़ी पर 33 हजार केबी के तार के नीचे मृत अवस्था में पड़ा मिला।मौके पर मौजूद लोग शव को वहा से उठाकर ले आये और कोठा टोला से होकर जाने वाले डायवर्जन मार्ग पर पत्थर रखकर मार्ग को जाम कर दिया।जाम की सूचना पाकर मौके पर पहुँचे चौकी प्रभारी राजेश प्रताप सिंह ने लोगो की समस्या को सुना और हर संभव सहयोग दिलाने का आश्वासन देकर मार्ग पर लगा जाम को खुलवाया।जिसके बाद मार्ग से आवागमन बहाल हो सका।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रीम कार्रवाही में जूट गई।घटना की सूचना पाकर मौके पर चोपन थाना प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ प्रताप सिंह भी पहुँच हालात की जानकारी ली।