चोपन (मनोज चौबे)
चोपन। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में स्थापित सोमेश्वर महादेव मंदिर पर विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी शनिवार के दिन विधि विधान से भगवान शिव की पूजन के बाद रुद्राभिषेक कराया गया और हवन सांकला के पश्चात भंडारे का भी आयोजन किया गया।जानकारी के अनुसार सन 1999 में डॉक्टर एके मिश्रा के चोपन अस्पताल से स्थानांतरण के बाद डॉक्टर दशरथ सिंह की अधीक्षक पद पर नियुक्ति की गई थी।पदभार ग्रहण करने के पश्चात उन्होंने सन 2000 में अस्पताल परिसर के भीतर उनके सहयोग से शिव मंदिर की बुनियाद भराई की गई और निर्माण कार्य शुरू करा दिया गया जो सन 2002 में बन करके तैयार हो गया और उसी समय से वर्ष में एक बार सावन के पवित्र महीने में मंदिर पर रुद्राभिषेक के साथ ही भव्य भंडारा कराया जाता है।डॉक्टर सिंह के अवकाश प्राप्त होने के पश्चात आगे की परंपरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एलटी रहे दुर्गेंद्र सिंह द्वारा संभाल लिया गया।इसी क्रम में शनिवार को विद्वान ब्राह्मणों के देखरेख में रुद्राभिषेक कराया गया जिसमें सपरिवार दुर्गेंन्द्र सिंह एलटी के अतिरिक्त डाक्टर हिमांशु, डाक्टर अभय, डाक्टर प्रदीप विजय सिंह, स्टेलस शुरेश, विनीत सिंह, हरिकिशन आदि अस्पताल के स्टाफ के साथ ही आसपास के भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।रुद्राभिषेक के समापन के बाद भंडारे का भी कार्यक्रम हुआ।