ओबरा (पीडी राय/सौरभ गोस्वामी)
ओबरा। नगर के पीजी कालेज में शनिवार को प्राचार्य प्रो. प्रमोद कुमार की अध्यक्षता में बहुप्रतीक्षित महाविद्यालय की पत्रिका दीपशिखा का भव्य विमोचन एवं वितरण हुआ।पत्रिका के संयुक्तांक प्रकाशन में छात्र छात्राओं व प्राध्यापकों के मौलिक लेख, कविता, शोध आलेख, सामान्य जानकारी आदि को सम्पादक मण्डल द्वारा स्थान दिया गया है।पत्रिका आईएसबीएन से पंजीकृत और स्वीकृत है।इस दौरान प्राचार्य श्री कुमार ने बताया कि पत्रिका का प्रकाशन महाविद्यालय के अकादमिक गतिविधियों को केवल दर्शाता ही नहीं अपितु उसका संवर्धन भी करता है।यह संस्था का दर्पण है।भविष्य में होने वाले महाविद्यालय के मूल्यांकन में प्रकाशित पत्रिका का अपना महत्व है।मुख्य सम्पादक डा. महेन्द्र प्रकाश ने कहा कि दीपशिखा पत्रिका छात्र के शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक क्षमता को परिलक्षित करते हुए समाज से जोड़ने की कड़ी है।इस अवसर पर प्रो. राधाकान्त पाण्डेय, मीरा यादव, डा. संतोष कुमार सैनी, डा. विकास कुमार, डा. किरण सिंह, डा. विभा, बीना यादव, डा. विजय प्रताप, डा. महीप, वैशाली, डा. सचिन, डा. संघमित्रा, अंजली मिश्रा, तुहार मुखर्जी पत्रिका प्राप्त करने वाले छात्र साधना, पूजा, संजना, स्नेहा, महिमा, सानिया, शिल्पी, अंकिता, वर्षा, रिंकू, आरिफ, अर्पिता शर्मा आदि उपस्थित रहे।