चोपन (मनोज चौबे)
चोपन। आगामी रविवार को चोपन स्टेशन पर होने वाले शिलान्यास कार्यक्रम का जायजा लेने पहुंचे सहायक मंडल यातायात प्रबधंक मोहम्मद तौसीफ उल्लाह ने पत्रकार वार्ता कर बताया कि भारतीय रेलवे आधुनिकीकरण की दिशा में और भारत सरकार के न्यू इंडिया के सपने को साकार करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है।देशभर में रेलवे स्टेशनों को विश्वस्तरीय प्रतिष्ठानों के रूप में विकसित करने का काम तेजी से किया जा रहा है।इस ऑपरेशन के बीच तीन स्टेशनों पर काम पूरा हो गया है। इस योजना के तहत पूर्व मध्य रेल के धनबाद मंडल में भी विभिन्न स्टेशनों का विकास किया जाना है।प्रारंभिक तौर पर धनबाद मंडल मंडल के नगर उंटारी, गढ़वा टाउन, रेनुकूट और चोपन स्टेशनों पर अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत विकास कार्य किया जाएगा।ये स्टेशन आधुनिक भारत की भव्य तस्वीर पेश करते हैं।इन स्टेशनों पर यात्रियों के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं विकसित की जाएगी।यात्रियों की सुचारू आवाजाही के लिए लिफ्ट और एस्केलेटर के अलावा आधुनिक सुविधाओं से युक्त कॉनकोर्स, वेटिंग रूम और रिटेल क्षेत्र विकसित किए जा रहे हैं।साथ ही यात्रियों के आगमन प्रस्थान एवं वाहन पार्किंग की समुचित व्यवस्था की जाएगी।आगे उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा शुरू की गई अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देशभर के कुल 1309 रेलवे स्टेशनों को अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ पुनर्विकास किया जा रहा है।भारतीय विविधता की भव्यता को प्रदर्शित करते हुए, ये पुनर्विकसित स्टेशन नई अत्याधुनिक यात्री सुविधाओं के साथ-साथ मौजूदा सुविधाओं के उन्नयन और प्रतिस्थापन से सुसज्जित होंगे।इसके लिए भारत सरकार ने चोपन रेलवे स्टेशन के कायाकल्प के लिए 30.90 करोड़ की धनराशि आवंटित की है।जिसका शिलान्यास रविवार को सांसद पकौड़ी लाल कोल के द्वारा किया जायेगा।इस मौके पर इसी आर के यू के सचिव उमेश सिंह, राकेश, आई ओ डब्ल्यू आर बी पाल इत्यादि लोग उपस्थित रहे।