सोनभद्र (विकास द्विवेदी)
सोनभद्र। जिला बेसिक शिक्षा नवीन पाठक ने गुरुवार को विकास खण्ड दुद्धी व कोन के कुल 7 परिषदीय विद्यालयों क्रमश प्रा0 विद्यालय जाताजुआ, प्रा0वि0 जोरकहू, कम्पोजिट विद्यालय वासिनटोला व प्रा0विद्यालय करहिया, प्रा0विद्यालय गुलरिया, उ0प्रा0विद्यालय घीचोरवा, प्राथमिक विद्यालय पाण्डुचाटन का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।निरीक्षण में प्रा0 विद्यालय जोरकहू, उ0प्रा0 विद्यालय घीचोरवा व प्राथमिक विद्यालय पाण्डुचाटन विद्यालय में पदस्थापित अध्यापक बृजकिशोर, अभिषेक कुमार, सहायक अध्यापक सुनील कुमार कुशवाहा, गनेश प्रसाद, प्रभारी प्र.अध्यापक को अपने उत्तरदायित्वों के प्रति घोर लापरवाही बरतने के क्रम में स्पष्टीकरण निर्गत किया गया।साथ ही कम्पोजिट विद्यालय वासिनटोला में पदस्थापित सहायक अध्यापिका संगीता व प्रा0वि0 करहिया पर सम्बद्ध सहायक अध्यापक मो. मोईनुद्दीन खान को बिना किसी सूचना के अनुपस्थित पाये जाने के क्रम में अपने उत्तरदायित्वों के प्रति घोर लापरवाही बरतने के क्रम में अग्रिम आदेश तक वेतन अवरूद्ध किया गया। अन्य निरीक्षित विद्यालयों में पठन-पाठन सुचारू रूप से संचालित पाये जाने पर सम्बन्धित प्रधानाध्यापकों/प्रभारी प्रधानाध्यापकों को बच्चों का नामांकन व उपस्थिति बढ़ाने व साफ-सफाई पर ध्यान देने हेतु प्रोत्साहित किया गया।