ओबरा (पीडी राय/सौरभ गोस्वामी)
ओबरा। हरियाणा राज्य के नूंह हिंसा मे दो होमगार्डों सहित तीन श्रद्धालुओं की मौत होने पर आहत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने अभिषेक अग्रहरी के नेतृत्व में बुधवार की देर शाम स्थानीय हनुमान मंदिर चौराहा पर कैंडिल जलाकर दो मिनट मौन रखकर मृतक आत्मा की शांति एवं परिजनों को सहन शक्ति प्रदान करने के लिए प्रार्थना की गयी।बताया गया कि हरियाणा राज्य मे सामाजिक सद्भावना बिगाड़ने के लिए सुनियोजित तरीके से एक धार्मिक यात्रा के दौरान हुए हिंसा मे बेगुनाह दो होमगार्ड एवं तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई।उन्होंने इस हिंसा में शामिल हुए एक एक अपराधियों को चुन-चुन कर कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है जिससे आने वाले समय में कोई इस प्रकार की हिंसा करने की हिम्मत न कर सके।तहसील संयोजक शिवम सिन्हा ने बताया कि हरियाणा में हुआ घटना देश की एकता और अखंडता को खंडित करने की प्रयास किया गया है।इस घटनाक्रम में शामिल हुए प्रत्येक अपराधियों के खिलाफ प्रशासन कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें।जिससे देश मे शांति व्यवस्था बानी रहे।इस दौरान अक्षय पांडे, विकास पाठक, अनुज सिंह, अंश तिवारी, सिद्धांत सिंह, वैभव पांडे, ऋषभ यादव, अंशु माथुर, अक्षय चौबे, विनय अग्रहरि, बृजेश गुप्ता, अमित पांडे, राजेश, अंकित कुमार, अंकुर मित्तल, अंशु पटेल, दिग्विजय प्रताप सिंह, आदर्श शर्मा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।