सोनभद्र (विकास द्विवेदी)
– जाली, संकेतक, रेडियम पट्टी लगाने की कवायद हुई शुरू
सोनभद्र। वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग के राबर्ट्सगंज फ्लाईओवर पर हादसे वाले स्थान पर जाली लगाने का काम तेजी से शुरू हो गया है।इसके साथ ही संकेतक, रेडियम पट्टी लगाने की भी कवायद तेजी से जारी है। गुरुवार को सड़क निर्माण कम्पनी के कर्मचारी सुरक्षा व्यवस्था के लिए जाली लगाना शुरू कर दिए।बता दें कि राबर्ट्सगंज नगर में बने तीन किलोमीटर लम्बे फ्लाईओवर पर सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम नहीं होने से आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती है।ब्रिज के साइड लेन की दीवार पर जाली न लगे होने से कई बार लोग एक्सीडेंट के दौरान ब्रिज से नीचे आ गिरते थे और जान चली जाती थी।कुछ ऐसा ही वाकया बीते रविवार को हुआ।जिसमें पलिया मोकरम निवासी एक युवक की मौत हो गई थी।
घटना से दुखी सदर विधायक भूपेश चौबे ने हादसे वाले स्थल पर जाली लगाने का सख्त निर्देश सड़क निर्माण कम्पनी के अधिकारियों को दिया था।विधायक के कड़े रुख के बाद निर्माण कम्पनी के अधिकारी संकेतक बोर्ड, रेडियम पट्टी लगाना शुरू कर दिए।सड़क निर्माण कम्पनी के एक अधिकारी ने बताया कि जाली लगाने का कार्य शुरू हो गया है।जल्द ही यह कार्य पूरा कर लिया जाएगा।
स्ट्रीट लाइट के लिए उपसा को प्रपोजल भेजा गया है। आदेश मिलने के बाद कम्पनी उस पर भी काम करेगी।