डाला/ओबरा (गुड्डू तिवारी/सौरभ गोस्वामी)
– सोनभद्र से छत्तीसगढ़ बार्डर तक सोनांचल एक्सप्रेसवे बनाए जाने को लेकर सौंपा पत्रक
डाला/ओबरा। सूबे के समाज कल्याण राज्यमंत्री व ओबरा विधायक संजीव कुमार गोंड़ सोनभद्र में सड़कों की कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए प्रयासरत हैं।इसी के तहत उन्होंने मंगलवार को नई दिल्ली में केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर जनपद में सड़क से संबंधित विभिन्न क्षेत्रों की समस्या पर आधारित ज्ञापन सौंपा।समाज कल्याण राज्यमंत्री द्वारा केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री को सोनभद्र में सोनांचल एक्सप्रेसवे मार्ग बनाए जाने संबंधी सौंपे गए पत्रक के माध्यम से अवगत कराया गया कि सोनभद्र एक बहुत ही पिछड़ा हुआ जनपद है।जो छत्तीसगढ़ झारखंड बिहार मध्य प्रदेश 4 राज्यों से जुड़ा हुआ है।चारों प्रदेशों के लोगों के आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।सोनभद्र से लेकर छत्तीसगढ़ बॉर्डर तक सोनांचल एक्सप्रेसवे बनने से चारों राज्यों का जुड़ाव हो जाएगा और आवागमन में भी काफी आसानी हो जाएगी।इसके अलावा ओबरा विधानसभा क्षेत्र में सड़कों एवं पुलों का निर्माण कराए जाने संबंधी सौंपे गए पत्रक के माध्यम से समाज कल्याण राज्यमंत्री श्री गोंड द्वारा केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री से मांग की गई की जनपद सोनभद्र का ओबरा विधानसभा क्षेत्र बहुत ही पिछड़ा हुआ क्षेत्र है।वहां पर सड़कें न होने के कारण ग्रामीणों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।कई ऐसे नदी व नाले हैं जिन पर पुल न होने की वजह से सैकड़ों मील दूर लोगों को पैदल आना जाना पड़ता है।सड़कों व पुलों का निर्माण कराया जाना जनहित में नितांत आवश्यक है ताकि आम जनमानस को आवागमन की सुविधा मिल सके।ओबरा विधानसभा क्षेत्र के चोपन विकास खंड अंतर्गत पुल व सड़क निर्माण संबंधी सात कार्यों के मांग को लेकर सौंपे गए पत्रक में ओबरा से अनपरा तक 30 किलोमीटर पक्की सड़क का निर्माण कार्य, ओबरा परसोई से कनहरा तक 15 किलोमीटर पक्की सड़क का निर्माण, बैरपुर से कनहरा होते हुए मध्य प्रदेश बार्डर तक 25 किलोमीटर की पक्की सड़क का निर्माण, चोपन से भरहरी होते हुए मध्य प्रदेश बार्डर तक 30 किलोमीटर सड़क का निर्माण, ग्राम पंचायत टापू विजुल नदी पर पुल का निर्माण कार्य, अमिरिनिया चंचलिया मार्ग में बिजुल नदी पर पुल का निर्माण कार्य, कनहरा बैरपुर मार्ग में विजुल नदी पर पुल का निर्माण कार्य कराए जाने का अनुरोध किया।केंद्रीय मंत्री ने आश्वस्त किया कि वर्तमान स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त आवंटन के लिए प्रयास किया जाएगा।