बभनी (चंद्रसेन पांडेय)
– तैयार पौधों को खरीदने की मांग
– विभागीय उपेक्षा के कारण पौधों की अब तक नहीं हुई खरीद
बभनी। विकास खण्ड बभनी में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत समूह की महिलाओं द्वारा तैयार नर्सरी पर खरीदार न पहुंचने से आक्रोशित महिलाओं ने प्रदर्शन किया और विभाग पर उपेक्षा का आरोप लगाया है।विभाग के खिलाफ उपेक्षात्मक रवैया से क्षुब्ध होकर महिलाओं ने प्रदर्शन किया और नारेबाजी भी की।राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत महिलाओं को रोजगार मिले और पर्यावरण से भी जुड़ी रहे इसके लिए संवरा गांव में मनरेगा और राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत नर्सरी तैयार किया गया जिसमें गांव सागौन, आवंला, सरिफा के पौधें तैयार किए गए।अब तैयार पौधों को लेकर खरीदार की तलाश में महिलाएं परेशान हैं जबकि उन्हें पौधों के लिए खरीदार का आश्वासन दिया गया था।गंगा आजीविका मिशन से जुड़ी महिला फूलमती, सीतादेवी, निशा, गीता देवी, शिव कुमारी ने विभाग पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए बुधवार की सुबह प्रदर्शन किया।महिलाओं का आरोप है कि एक वर्ष से पौधों को तैयार कर उम्मीद थी कि आमदनी से कर्ज भी चुकता करेंगे और मुनाफा भी कमाएंगे।लेकिन विभागीय उपेक्षा के कारण कर्ज की राशि भी मिलने की उम्मीद नहीं दिख रही।समूह की महिलाओं में इसको लेकर काफी आक्रोश है।राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की महिलाओं ने चेतावनी दी है कि पौधों की बिक्री में विभाग के लोगों ने सहयोग नहीं किया तो ब्लाक का घेराव करेंगे।