बभनी (चंद्रसेन पांडेय)
बभनी। सेन्दुर से सेन्दुर टिका सम्पर्क मार्ग को ग्रामीणों ने दो माह पहले रोक दिया था।विभाग से कार्यवाही की मांग की थी लेकिन विभागीय लापरवाही के कारण कोई कार्रवाई नहीं हुई जिसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है।स्थानीय थाना क्षेत्र के सेन्दुर से सेन्दुर टिका दो किमी सड़क पेंन्टिग का कार्य चल रहा है।दो माह पहले ही ग्रामीणों ने मानकों की अनदेखी पर कार्यवाही की मांग की थी।लेकिन सड़क पर पेंन्टिग नहीं किया गया।ग्रामीणों ने बताया कि जिला पंचायत से सड़क का निर्माण कराया जा रहा है।रविवार को सड़क की मिट्टी बगैर साफ किए ही सड़क का पेंन्टिग करने से क्षुब्ध ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया और हंगामा किया।ग्रामीणों ने विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है और कार्यवाही की मांग की है।इस दौरान ग्रामीण श्यामलाल हलवाई, सुशील कुमार, मनोज पाण्डेय, दिलीप पांडेय, बन्धु लाल, दिनेश कुमार, कुलदीप कुमार, सोमारु, शंकर लाल राजु ने विभाग के खिलाफ नारेबाजी की।ग्रामीणों का आरोप है जब दो माह पहले घटिया सड़क निर्माण पर सड़क की जांच की मांग को लेकर सड़क निर्माण रोक दिया था बावजूद विभाग के लोगों ने जांच के बजाय समय गुजारने मे लगे रहे।रविवार को ग्रामीणों ने काम को रोक पुनः जांच की मांग की और विभाग के खिलाफ नारेबाजी की।ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कार्यवाही की मांग की है।