विंढमगंज (वीरेंद्र कुमार)
विंढमगंज। थाना क्षेत्र अंतर्गत आज मोहर्रम पर्व के मद्देनजर सलैयाडीह ग्राम पंचायत में रांची रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित जामा मस्जिद से अंजुमन इस्लामिया कमेटी के सदर सुहेल खान के नेतृत्व में हुसैन के याद में नात पढ़ते हुए जुलूस निकाला गया।जुलूस में कॉलिंग डूबा मूवी सिमर सलैयाडीह से लगभग एक दर्जन झंडा लेकर आगे आगे चल रहे थे।उसके पीछे पीपल युवाओं के द्वारा कंधे पर लेकर के भाग रहे थे।साथ ही साथ 9 युवकों की टोली के द्वारा एक से बढ़कर एक हैरतअंगेज लाठी-डंडे तलवार व भाला से करतब दिखाए जा रहे थे।वही साथ में चल रहा ध्वनि विस्तारक यंत्र पर या हुसैन या हुसैन या शहीद ए कर्बला के नारे गूंज रहे थे।जुलूस में लगभग आधा दर्जन ताजिया पीछे पीछे चल रहे थे जिस पर हिंदू मुस्लिम पुरुष व महिलाओं के द्वारा दुआ अमन चैन के लिए की जा रही थी।जुलूस में शामिल मुसलमान भाइयों के लिए और रघुवर केसरी होटल के पास केसरी मिष्ठान भंडार की ओर से मिष्ठान व पानी की व्यवस्था भी की गई है।जुलूस मेन रोड मूडिसेमर तिराहा, सुभाष तिराहा, हलवाई चौक, अप्पर बाजार होते हुए साहू चौक पर पहुंचकर ध्वनि विस्तारक यंत्र को बंद करने के पश्चात ताजिया को रखकर प्याला दिया गया।इस दौरान जुलूस की अगुवाई कर रहे शाहरुख खान, डबलू खान, अली अकबर, नसीम एनुअल, इम्तियाज, सफीक, तूफेल, जावेद, मुजीब खान इत्यादि लोग मौजूद थे।यातायात सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए साथ ही साथ किसी तरह का कोई असामाजिक तत्व पर निगरानी करने के लिए थाना प्रभारी निरीक्षक श्याम बिहारी सहित दर्जनों कांस्टेबल मुस्तैद थे।