ओबरा (पीडी राय/सौरभ गोस्वामी)
ओबरा। नगर स्थित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा में वर्ष 2023-24 में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा मनाए जाने के संबंध में सोमवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के इकाइयों द्वारा सड़क सुरक्षा पर शपथ ग्रहण कराया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. प्रमोद कुमार ने शपथ दिलाते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा हमारे जीवन में कितना महत्वपूर्ण है।उन्होंने सभी छात्र छात्राओं को सड़क सुरक्षा एवं यातायात के नियम के बारे में बताया और लोगों को जागरूक करने को कहा।कार्यक्रम का संचालन करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. संतोष कुमार सैनी ने कहा कि सड़क सुरक्षा पखवाड़ा दिनांक 31 जुलाई तक मनाया जाएगा, जिसमें विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम कराए जाएंगे।कार्यक्रम अधिकारी डॉ. विकास कुमार ने सड़क सुरक्षा पर होने वाले कार्यक्रमों में सहभागिता करने को कहा।वही डॉ महीप कुमार ने सभी का धन्यवाद करते हुए यातायात के नियम को पालन करने को कहा।इस मौके पर महाविद्यालय के प्राध्यापक प्रो.आर.के. पांडेय, डॉ.अमूल्य कुमार सिंह, उपेंद्र कुमार, राजेश प्रसाद, डॉ विभा पांडेय, डॉ रंजीत सिंह, बीना यादव, डॉ विजय प्रताप यादव, वैशाली शुक्ला, डॉ.सचिन कुमार एवं डॉ. संघमित्रा के साथ-साथ महाविद्यालय के कर्मचारीगण प्रमोद केसरी, धर्मेंद्र, अरुण कुमार, सरफुद्दीन एवं भारी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहे।