रेणुकूट (अमिताभ मिश्रा)
रेणुकूट। पिपरी पुलिस ने चोरी की चार बाइक के साथ 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।पकड़े गए बाइक चोरों ने बताया कि वह बाइक को चोरी करके उसके नंबर प्लेट बदलकर उसे बेच देते थे।रेणुकूट व पिपरी क्षेत्र में बीते कुछ दिनों से बाइक चोरों के आतंक से लोग परेशान थे, रविवार की सुबह मुखबिर की सूचना पर पिपरी पुलिस ने 4 बाइक के साथ तीन चोरों को गिरफ्तार कर लिया।पिपरी थाना प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि बाइक चोर इन बाइक का नंबर बदलकर उसे बेचने की फिराक में लगे थे इस दौरान उन्हें पिपरी स्थित मलिन बस्ती तिराहे के पास से पकड़ लिया गया।गिरफ्तार किए गए अभियुक्त पप्पू राम धरकार पुत्र रामनाथ निवासी करकच्छी, बजिया थाना बभनी, प्रेमलाल धरिकार उर्फ गोजे पुत्र शोभनाथ धरिकार निवासी नधिरा थाना बभनी, विकास कुमार पुत्र वीरेंद्र निवासी इंडेन गैस गोदाम के पास रेणुकूट के कब्जे से चार मोटरसाइकिल बरामद किया गया।थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त प्रेमलाल धरिकार थाने का टॉप टेन अपराधी है और उस पर विभिन्न थानों में 12 मुकदमे दर्ज हैं, इसी तरह पप्पूराम धरिकार पर 8 मुकदमा और विकास कुमार पर कुल 9 मुकदमे दर्ज हैं।पुलिस ने सभी अभियुक्तों को धारा 411, 413, 414, 419, 420, 467, 468, 471 के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के लिए रवाना कर दिया है।