रेणुकूट (अमिताभ मिश्रा)
रेणुकूट। पिपरी पुलिस ने चोरी की दो मोटरसाइकिलों के साथ चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है।पिपरी थाना प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि बीते कुछ दिनों से नगर में बाइक चोरों का गिरोह सक्रिय है जो बाइक चोरी कर उसका नंबर प्लेट बदलकर बेचने का कार्य करते थे।उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवकों ने बताया कि उन लोगों द्वारा एक वाहन 16 जुलाई की रात दर्जी मार्केट रेणुकूट से व दूसरा वाहन म्योरपुर थाना क्षेत्र के किरबिल बाजार से 13 जुलाई को चुराए थे।इन वाहनों को चुराकर रेलवे स्टेशन के समीप मलिन बस्ती के पास छुपा कर रखे थे और उसका नंबर प्लेट बदलकर आज बेचने की फिराक में जा रहे थे, इस दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने संजय कुमार पुत्र मुन्ना राम निवासी विश्वकर्मा नगर रेणुकूट, शाहनवाज अंसारी पुत्र आजाद अहमद अंसारी निवासी जामा मस्जिद पिपरी, नितेश कुमार ठाकुर पुत्र आदित्य कुमार निवासी सरायडीहु भगत थाना भीमपुरा बलिया व विजय कुमार पुत्र ललित राजभर निवासी रेलवे कॉलोनी पिपरी को चोरी गई दो बाइकों के साथ गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि वह बाइकों को चोरी करके उसे बेचकर नशे का सेवन व अन्य मौज मस्ती के लिए पैसों का उपयोग करते थे, पुलिस ने अभियुक्तों के गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर धारा 411, 413, 420, 467, 468 व 471 का अभियोग पंजीकृत कर उन्हें न्यायालय के लिए रवाना कर दिया है।