डाला (गुड्डू तिवारी/राकेश अग्रहरि)
डाला। अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड यूनिट डाला द्वारा गुरुवार को कोटा ग्राम पंचायत के अम्मा टोला में मानव संसाधन प्रमुख पंकज पोद्दार के मार्गदर्शन में अंतरराष्ट्रीय मिलेट्स कृषक जागरूकता कार्यक्रम में निशुल्क बीज एवं सब्जियों का किट वितरण किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चोपन ब्लाक कृषि अधिकारी पंकज कुमार यादव व विशिष्ट अतिथि कोटा ग्राम प्रधान प्रहलाद चेरो रहे।कार्यक्रम में मौजूद 200 से अधिक किसानों के बीच अरहर, मक्का एवं सब्जियों के उन्नत बीज के छः कुंतल किट का नि:शुल्क वितरण किया गया।मौके पर उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि सरकार किसानों के फसल की उत्पादकता में वृद्धि के लिए तमाम योजनाएं चला रही है।नुकसान की भरपाई तो नहीं हो सकती लेकिन उन्नत बीज का उपयोग कर फसल के उत्पादकता में वृद्धि लाया जा सकता है।वर्षा के समय नया बीज रोपित कर अधिक पैदावार तकनीकी योजनाओं का लाभ लें।उन्होंने कहा कि किसान समय से अपने खेतों में नए नए बीज रोपित करें जिससे अधिक से अधिक उत्पादन के साथ आत्मनिर्भरता बढ़े।मोटा अनाज से स्वास्थ्य के प्रति होने वाले फायदों को बताया।ग्राम प्रधान से कृषि उत्पादन में बढ़ोतरी के जागरूकता अभियान चलाए जाने की अपील करते हुए हर संभव मदद करने का आश्वासन भी दिया।संचालन रमेश चंद्र पांडेय ने किया।इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी दीपक सिंह, बीडीसी अतीश, रामचंद्र, राकेश, समेत अल्ट्राटेक अधिकारियों में एडमिन एवं सीएसआर हेड ऋषिराज सिंह शेखावत, शंभू नाथ उपाध्याय, सुबीर साहा, प्रभंजन मिश्रा, रमेश चंद्र पांडेय, श्रीजन किशोर मौजूद रहे।