म्योरपुर (प्रभात मिश्रा)
– म्योरपुर के कंपोजिट विद्यालय किरबिल का जाना हाल
म्योरपुर। स्थानीय खंड शिक्षा क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय किरबिल का बुधवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी नवीन पाठक ने निरीक्षण कर हाल जाना।इस दौरान उन्होंने विद्यालय में चल रही गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी।इसके अलावा उन्होंने मातहतों को तमाम दिशा निर्देश दिए।म्योरपुर खंड शिक्षा क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय किरबिल का जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी नवीन पाठक ने बुधवार को निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने विद्यालय के अभिलेखों की जांच की।विद्यालय के अभिलेखों की जांच के दौरान एक अध्यापिका के अनुपस्थिति को लेकर उन्होंने गंभीरता से लिया।इस पर प्रधानाध्यापिका मुन्नी देवी ने बताया कि संबंधित अध्यापिका का तबादला अन्यत्र हो गया है, लेकिन उनके रिलीव न होने से उनका नाम चल रहा है।इस पर उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सहायक अध्यापिका को जल्द रिलीव करने का निर्देश दिया।इसके साथ ही उन्होंने विद्यालय में आए टेबलेट के प्रयोग के बारे में भी विस्तार से जानकारी ली।मौके पर मौजूद नीति आयोग के जिला कार्यक्रम सहयोगी फैजान ने उन्हें टेबलेट के बारे में विस्तार से जानकारी दी।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि बच्चों के नाम को भी हिंदी में किया जाए।जिससे वह आसानी से अपना नाम पढ़कर अपने ऐप को खोल कर अध्ययन कर सकें।इसके बाद उन्होंने विद्यालय में अभिलेखों के रखरखाव के लिए भी निर्देशित किया।उन्होंने प्रधानाध्यापिका मुन्नी देवी से कहा कि अच्छे से अभिलेखों का रखरखाव करें जिससे सारी चीजें व्यवस्थित दिखाई दे।उन्होंने विद्यालय को जल्द निपुण बनाने का भी निर्देश दिया।कहा कि दिसंबर माह तक हर हाल में विद्यालय को निपुण बना दे।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के निरीक्षण के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी विश्वजीत, जिला समन्वयक जय कुमार वर्मा समेत बड़ी संख्या में शिक्षक एवं बच्चे मौजूद रहे।