सोनभद्र (विकास द्विवेदी)
सोनभद्र। बेसिक शिक्षा विभाग में हाल के दिनों में हुए अंतर्जनपदीय स्थानांतरण में हुई अनियमितता की जाँच की मांग अब उठने लगी है।कई शिक्षकों ने अपने ही विभाग पर तमाम आरोप लगाए है।ऐसे मे अब देखना है की विभाग अपनी सफाई क्या पेश करता है।घोरावल विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय महुअरिया प्रीती जायसवाल ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखकर आरोप लगाया की सोनभद्र से स्थानांतरण हेतु आनलाइन आवेदन किया था।मौलिक नियुक्ति तिथि 9 नवंबर 2015 जन्मतिथि 25 दिसम्बर 1982 व कार्यभार ग्रहण की तिथि 14 नवंबर 2015 तथा मानव सम्पदा कोड 67457 के बावजूद स्थानांतरण नहीं हुआ है, जबकि उनसे जूनियर आराधना पाल व प्रिया सिंह का स्थानांतरण हो गया।उक्त शिक्षिकाओं का किसी भारांक का चयन नहीं किया गया था।प्रीति जायसवाल ने बीएसए से अनियमितता की जाँच करने की मांग किया।इसके अलावा अन्य कई शिक्षकों ने भी स्थानांतरण प्रक्रिया पर सवाल खड़ा किया है।