बभनी (चंद्रसेन पांडेय)
बभनी। छत्तीसगढ़ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराधों के रोकथाम एवं उत्तर प्रदेश राज्य से अवैध रुप से डीजल पेट्रोल के परिवहन पर रोकथाम एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है।इस क्रम में छत्तीसगढ़ पुलिस ने शनिवार की शाम त्रिशुली बार्डर दस ड्रम डीजल और 60 लीटर पेट्रोल बरामद किया।जिसमें दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया।छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती प्रान्त होने के कारण बभनी के सीमाक्षेत्र से अवैध डीजल का कारोबार होता आ रहा है और यूपी से डीजल वाहनों के माध्यम से छत्तीसगढ़ प्रान्त लेजाकर बेचा जा रही है।शनिवार की शाम छत्तीसगढ़ पुलिस ने पुलिस अधीक्षक के चलाए जा रहे अभियान के तहत वाहन चेकिंग के दौरान छत्तीसगढ़ पुलिस ने 10 ड्रम में 2000 लीटर डीजल एवं 60 लीटर पेट्रोल जिसकी खुले बाजार में कीमत 206240 रूपये का होना पाया गया।पकड़े गये अभियुक्तों से वैध कागजात मांगा गया लेकिन कागजात प्रस्तुत नहीं कर सके।अभियुक्तों में हसियत अंसारी पुत्र ईस्लाम अंसारी निवासी आनंदपुर थाना रामचंद्रपुर व मो० सफिक पुत्र स्व० मो सदिक निवासी डिण्डो थाना त्रिकुण्डा का होना बताया गया।आरोपियों के विरुद्ध धारा 285 एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3, 7 (2) के कार्यवाही की गई है।कार्यवाही में थाना प्रभारी सनावल निरीक्षक विजय प्रताप सिंह, प्र0आर निर्मल कुम्हार आर० कृष्णा मरकाम, राकेश तिवारी, बुद्धिमान सिंह, जनेवधारी पोर्ते, सस्तु राम शामिल रहे।