डाला (गुड्डू तिवारी/राकेश अग्रहरि)
डाला। यूनियन बैंक आफ इंडिया अपने नॉन परफार्मेंस असेट (एनपीए) खाताधारकों को राहत देगा। ग्राहकों को 30 सितम्बर 2023 तक वन टाइम सेटलमेंट का मौका दिया गया है।इसके तहत बकाया ऋण धनराशि के मूलधन में अलग-अलग बनाई गई कैटेगरी के बकायेदार 25 प्रतिशत व 10 प्रतिशत जमा कर अनापत्ति प्रमाण पत्र ले सकेंगे।यूनियन बैंक ऑफ इंडिया कजरह डाला के शाखा प्रबंधक रवि गुप्ता ने बताया कि उक्त बैंक के अधीन करीब 170 एनपीए खाते हैं।बैंक अपने एनपीए खाते खत्म करने के लिए वन टाइम सेटलमेंट योजना लाई है।इसका नाम (ओ एस डी एल )2023 ऋण समाधान योजना है।ऋण लेने वाले जिन ग्राहकों के खाते एनपीए हो चुके हैं, वह भी योजना के प्रति आकर्षित हों।जिन ग्राहकों के खाते एनपीए हैं, वे बैंक शाखा में आकर इस योजना के संबंध में संपर्क करें।किसी को कोई समस्या आती है तो सिधे बैंक मैनेजर से बात कर सकता है।केसीसी, ट्रैक्ट, स्वरोजगार आदि सभी पात्र एनपीए खातों में ब्याज माफ किया जाएगा।5 साल तक के 25 लाख एनपीए खाते में जीवित खाताधारक को मुलधन का 25 प्रतिशत व 5 से 10 वर्ष के एनपीए खाता धारक को 20 प्रतिशत 10 साल के एनपीए खाता धारक को 10 प्रतिशत ही जमा करने पर अनापत्ति प्रमाण पत्र दे दिया जाएगा।इसी तरह मृत अथवा लापता खाता धारक को 15-15 व 10 प्रतिशत जमा करने पर बैंक द्वारा ऋण मुक्त करने का प्रावधान बनाया गया है।