ओबरा (पीडी राय/सौरभ गोस्वामी)
ओबरा। स्थानीय गांधी मैदान के समीप बीते गुरुवार की देर शाम अज्ञात बाइक सवार गैंग द्वारा एक किशोर पर धारदार हथियार से हमला किये जाने के मामले में पुलिस ने 15 अभियुक्तो को शनिवार को गिरफ्तार कर चालान कर दिया।पुलिस ने अभियुक्तो के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त तीन चाकू व एक बाइक भी बरामद किया है।मामले का खुलासा करते हुए कोतवाल अविनाश सिंह ने बताया कि दो गुटों के वर्चस्व की लड़ाई को लेकर यह घटना हुई थी।उन्होंने बताया कि मामले में 36 नामजद अभियुक्तो के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 148, 34, 307, 7 सीएलए एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।उन्होंने बताया कि विनय कुमार सिहं पुत्र विनोद कुमार सिहं निवासी सिनेमा रोड चूडी गली थाना ओबरा सोनभद्र, तनवर कुरैशी पुत्र राजू कुरैशी निवासी मलिन बस्ती चूडी गली थाना ओबरा, सुशील डोम पुत्र सुनील निवासी मलिन बस्ती चूडी गली थाना ओबरा, अभी उर्फ राजीव राव पुत्र स्व0 रविशंकर निवासी गजराज नगर थाना ओबरा, अर्जुन राव पुत्र रामलाल निवासी वार्ड नं0 03 आत्माराम आईटीआई कालेज के पीछे थाना ओबरा, रोशन हरिजन पुत्र स्व0 नर सिहं निवासी बिल्ली लकी स्टूडियो के सामने थाना ओबरा, अरमान अहमद पुत्र कलीमुद्दीन निवासी गैस गोदाम रोड थाना ओबरा, राहुल यादव पुत्र संजय सिहं यादव निवासी गजराज नगर थाना ओबरा, दीपक हरिजन पुत्र कैलाश प्रसाद निवासी मोतीचन्द्र चौराहा बिल्ली थाना ओबरा, साहिल उर्फ रोहित पुत्र लक्ष्मीकान्त निवासी मोतीचन्द चौराहा बिल्ली थाना ओबरा, आकाश भारती पुत्र विजय प्रकाश निवासी मोतीचन्द्र चौराहा बिल्ली थाना ओबरा, सुजीत उर्फ राहुल पुत्र इन्द्रजीत निवासी बिल्ली वार्ड नं0 01 संकट मोचन मंदिर के पीछे थाना ओबरा, धीरज गुप्ता पुत्र स्व0 लालचन्द्र गुप्ता निवासी मोतीचन्द्र चौराहा थाना ओबरा, रोशन पुत्र अशोक कुमार निवासी मोतीचन्द्र चौराहा के पास बिल्ली थाना ओबरा, रितिक अग्रवाल पुत्र बृजमोहन अग्रवाल निवासी चोपन रोड हनुमान मंदिर सुभाष तिराहा थाना ओबरा सोनभद्र को मुखबीर की सूचना पर क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों से शनिवार की सुबह लगभग 11.30 बजे गिरफ्तार कर लिया गया है।पूछताछ के दौरान गैंग के मुख्य अभियुक्त विनय कुमार सिंह व सुशील कुमार तथा तनवर कुरैशी ने बताया कि हमारे साथियों का ओबरा के ही कुछ लड़को से विवाद चल रहा था।पूर्व में उन लड़को ने विनय के भाई चन्दन सिंह को बुरी तरह मारा पीटा था तथा तनवर कुरैशी का भी विवाद अनुराग त्रिपाठी से था, जिसमें 30.01.2023 को तनवर कुरैशी ने अनुराग त्रिपाठी को चाकू मारा था।जिसमें वह जेल गया था, जिस शनि रावत नामक लड़के को इन लोगो ने दिनांक 13.07.2023 को गांधी मैदान के पास दौड़ाकर चाकू मारा था, वह भी उसी ग्रुप के साथ रहता था।इन लोगो को सूचना मिली कि इनके विरोधी ग्रुप के लड़के गांधी मैदान में है, जिस पर इन लोगो ने अपने सभी साथियों को बिल्ली पोखरा पर इकट्ठा किया तथा ये सभी लोग करीब 15-20 मोटरसाईकिलों से कुल 35-40 की संख्या में हाकी डण्डे व चाकू से लैस होकर गांधी मैदान आये तथा अपने विरोधियों की तलाश कर रहे थे।उसी बीच इनके विरोधी ग्रुप के लड़को ने जब इनकों देखा तो भागना शुरू कर दिये।इन लोगो ने उनकों मोटरसाइकिल से ही दौड़ाया।इसी में इनके साथ गिरफ्तार अभियुक्त राहुल यादव ने शनि रावत को अपनी बाइक से टक्कर मार दी जिससे वह गिर गया, जिस पर विनय कुमार सिंह व तनवर कुरैशी ने शनि को पकड़ लिया तथा जान से मारने की नियत से सुशील कुमार ने उसके सीने पर चाकू से मारना चाहा कि शनि अचानक घूम गया और वह चाकू उसके पीठ में लग गया।उसके पीठ में गहरी चोट आयी थी।इसके साथ मौजूद साथियों ने बाद में उसको परियोजना अस्पताल पहुँचाया था, जहाँ प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल लोढ़ी रेफर किया गया जहा उसका उपचार जारी है।