चोपन (मनोज चौबे)
चोपन। नगर पंचायत अध्यक्ष चोपन उस्मान अली व भाजपा के मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला अधिकारी सोनभद्र एवं पुलिस अधीक्षक से मिलकर ज्ञापन सौंप चोपन भरहरी मार्ग के सीसी रोड निर्माण में आ रही विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया।ज्ञापन के माध्यम से कहा गया कि सड़क निर्माण स्थल पर बीच सड़क में ही 4 विद्युत पोल खड़े हैं जिसके वजह से उक्त मार्ग पर अक्सर गंभीर दुर्घटना होती रहती है और वर्तमान में भी संभावना बनी हुई है, इसलिए सड़क पर स्थित विद्युत पोल को सड़क के किनारे निर्धारित स्थान पर लगाने के पश्चात ही सड़क का निर्माण कार्य कराया जाए क्योंकि लगभग दो वर्ष पुर्व सड़क का निर्माण कराया गया था जिसमें विद्युत पोलों को तथा सड़क के किनारे वाहनों के आवागमन में बाधा बने हुए यूकेलिप्टस के पेड़ों को काटे बगैर ही सड़क को जैसे तैसे बनाकर लीपापोती कर ठेकेदार चलते बने, कहीं इस बार भी वैसा ही न किया जाए।इसके साथ ही सड़क निर्माण स्थल पर घनी आबादी क्षेत्र होने की वजह से पटरी तथा सड़क पर कुछ लोगों के द्वारा अवैध रूप से अस्थाई अतिक्रमण कर लिया गया है जिसके वजह से भी आए दिन सड़क दुर्घटना तथा जाम की स्थिति बनी रहती है इसलिए निर्माण करने वाली फर्म के द्वारा उक्त अतिक्रमण को हटाने के पश्चात ही सड़क निर्माण कार्य कराया जाना चाहिए।ज्ञापन में यह भी दर्शाया गया है कि सड़क का निर्माण अभी बिते लगभग 2 वर्ष पूर्व ही हुआ है जिसमें सड़क को चौड़ा करके उसे उच्चीकृत किया गया है जो कि तारकोल की सड़क है।संबंधित ठेकेदार द्वारा तारकोल पर ही सीसी सड़क निर्माण करने की बात स्थानीय स्तर पर किया जा रहा है जिससे सड़क की गुणवत्ता बुरी तरह प्रभावित होगी क्योंकि पूर्व में सड़क को ऊंचा करने की वजह से वर्तमान समय में सड़क का पानी किनारे बसे हुए दुकान व घरों में घुस रहा है।सड़क की धूल भी वाहनों के आने जाने से उड़कर घरों में जाती रहती है जिसकी वजह से रहवासियों का जीवन दूभर हो गया है क्योंकि पूर्व में ही ऊंची की गयी सड़क को और ऊंचा किए जाने से निर्माणाधीन सड़क के किनारे लगभग 500 मीटर के रहवासियों के जीवन को गंभीर संकट पैदा कर देगा।ऐसी स्थिति में सड़क को खोद कर पुरानी ऊचाई पर ही सड़क निर्माण के लिए संबंधित निर्माण करने वाली फर्म को निर्देशित किया जाए।ज्ञापन लेने के पश्चात जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक सोनभद्र ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तत्काल इस विषय पर कार्रवाई का आश्वासन दिया।