विंढमगंज (वीरेंद्र कुमार)
विंढमगंज। वन रेंज के अंतर्गत बीती रात कनहर नदी से दर्जनों की संख्या में अवैध ट्रैक्टर के द्वारा बालू खनन कर परिवहन करने की सूचना पर पहुंचे वन रेंजर व वनकर्मीे ने एक ट्रैक्टर को पकड़ लिया जिसे कड़ी मशक्कत के बाद रेंज कार्यालय पर लाकर वन अधिनियम की धारा 5/26, और 40/42 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की गई।मौके से ट्रैक्टर ड्राइवर भागने में सफल रहा।वर्तमान समय में बारिश होने से जहां बालू का खनन और परिवहन बंद हो गया है वहीं कनहर नदी के किनारे बसे ग्राम पंचायतों के कुछ ट्रैक्टर मालिकों के द्वारा रात्रि में बालू का खनन और परिवहन करके धड़ल्ले से बेचे जा रहे हैं जिसकी सूचना पर बीती रात वन कर्मियों द्वारा एक ट्रैक्टर को पकड़ कर संबंधित धाराओं में कार्रवाई की गई जिससे अवैध बालू परिवहन करने वाले बालू माफियाओं में हड़कंप की स्थिति बनी रही।रेंजर इमरान खान ने बताया कि जंगल क्षेत्र के कुछ हिस्सों से क्षेत्रीय ट्रेक्टर के द्वारा बालू का खनन व परिवहन की सूचना मिलती रहती थी।बीती रात वन कर्मियों के साथ छापेमारी के दौरान एक ट्रैक्टर को पकड़ा जा सका।पकड़ने के क्रम में मौके से ट्रक ड्राइवर फरार हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि उक्त ट्रैक्टर बोम ग्राम पंचायत निवासी व्यक्ति का है जिसे संबंधित धाराओं में कार्रवाई की जा चुकी है।रात्रि को छापेमारी के दौरान सूबेदार भार्गव, दिलीप सिंह, अवधेश, सुनील पाठक, राम सहित कई वन कर्मी मौजूद थे।