रेणुकूट (अमिताभ मिश्रा)
रेणुकूट। पिपरी स्थित पशु चिकित्सालय के प्रभारी डॉ मनीष कुमार मौर्या को पशुपालन विभाग द्वारा बेहतर उनके कार्यों के लिए प्रशस्ति पत्र दिया गया है।पशुपालन विभाग द्वारा संचालित रोग नियंत्रण एवं प्रक्षेत्र के निदेशक डॉ तरुण कुमार तिवारी ने बीते दिनों लखनऊ में डॉ मनीष कुमार मौर्या को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।विभाग के निदेशक ने कहा कि पशु चिकित्सक द्वारा अपने पदेन दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा एवं लगन से किया जाता है, विभागीय कार्यों में इनका योगदान महत्वपूर्ण रहा है।डॉ मनीष कुमार आर्य द्वारा पूर्व में एक निराश्रित गाय के पेट से 40 किलो पॉलिथीन निकाला गया है, बकरी एवम गाय में सिजेरियन एवं फितोटोमी द्वारा प्रसव किया गया है।कुत्तों में पाए गए बड़े ट्यूमर को ऑपरेशन द्वारा निकाला गया है।वन क्षेत्र में आए दिन घायल होने वाले लकड़बग्घा, हिरण व अजगर की भी इनके द्वारा चिकित्सा की गई है। कुछ दिनों पूर्व तेंदुए और मगरमच्छ का शव विच्छेदन भी इनके द्वारा किया गया है।गोवंश संरक्षण एवं संवर्धन के अतिरिक्त पशु कल्याण, पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम में भी इनका कार्य काफी बेहतर रहता है, इसलिए उन्हें प्रदेश मुख्यालय पर बुलाकर सम्मानित किया गया।चिकित्सक के सम्मानित होने पर विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों ने उन्हें बधाई दी है।