चोपन (मनोज चौबे)
चोपन। शुक्रवार को नगर पंचायत अध्यक्ष उस्मान अली एवं मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह ने संड़क निर्माण कंपनी चेतक के खिलाफ जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को एक ज्ञापन सौंप कार्यवाही की मांग की है।संबोधित ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया है कि सपा सरकार में कार्यदायी फर्म चेतक कम्पनी द्वारा नारायणपुर से हाथीनाला तक फोर लेन सड़क का आधा अधुरा निर्माण किया गया है। अनुबन्ध में वर्णित जनसुविधाओ को नहीं प्रदान किया गया है तथा दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्रों में दुर्घटना रोकने के लिए आवश्यक निरोधात्मक उपाय नही किये गये है जिसके चलते आये दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं और लोग बाग असमायीक काल के गाल में समा रहे हैं जिसकी सारी जिम्मेदारी चेतक कंपनी की बनती है।ज्ञापन में बताया गया कि यातायात पुलिस द्वारा चिन्हित सबसे ज्यादा सड़क दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र सोन नदी का पुल व सिन्दुरिया मोड़ जहा मृत्यु का दर सबसे ज्यादा है।दुर्घटना का वजह दोनो पुल पर यातायात का सुचारू रूप से संचालन न करा पाना तथा कार्यदायी संस्था द्वारा स्थायी संकेतक को न लगाना है। पुराने पुल को जानबुझ कर व लापरवाहीवश उपयोग में न लेने की वजह से ही सैकड़ो लोग काल के गाल में समा गये है।चेतक कम्पनी के द्वारा वैष्णों मन्दिर बध्घानाला के पास स्थित रेलवे कासिंग पर बना पुल निर्माण के दस वर्ष के अन्दर ही निष्प्रयोज्य हो गया जिस वजह से वाहनो का आवागमन ओबरा से होकर कराया जा रहा है, इससे स्पष्ट है कि सपा शासन में बने रोड के निर्माण में व्यापक भष्ट्राचार हुए है।उक्त पुल की मरम्मत कर शीघ्र अतिशिघ्र आवागमन चालू कराना आवश्यक है।मारकुण्डी पहाड़ के पुराने रास्ते पर निर्माण करने वाली कम्पनी के द्वारा आधुनिक वैज्ञानिक तकनीक का उपयोग नही किया गया है और न ही स्पष्ट संकेतक ही लगाये गये है जिसकी वजह से अत्यधिक सड़क दुर्घटना की वजह से जान माल का वृहद पैमाने पर नुकसान हुआ है।सड़क के किनारे गाड़ियों से गिरे अपशिष्ट की वजह से पटरी व सड़क का किनारा विलुप्त हो गया है जबकि अनुबन्ध की शर्तों के अनुसार निर्माण करने वाली कार्यदायी संस्था द्वारा नियमित तौर पर अपशिष्ट को साफ कराना था कम्पनी द्वारा घोर लापरवाही की वजह से आये दिन मोटरसाइकिल वाले फिसल कर गिर रहे है जिसके वजह से राहगीरो की मृत्यु हो रही है।चोपन नये पुल समेत पुरे मार्ग पर प्रकाश की व्यवस्था व रख रखाव न होने की वजह से दुघर्टना घटित हो रही है।सड़क निर्माण कम्पनी द्वारा बरसात के दिनों में जल निकासी के लिए नालियो का प्रबन्ध नहीं किया गया है जिसकी वजह से बरसात का पानी सड़क पर ही जमा रहता है और गम्भीर दुर्घटना का कारण बनता है।कार्यदायी फर्म चेतक कम्पनी व टोल वसुलने वाली उपसा द्वारा सड़क के रख रखाव में घोर अनियमितता बरती जा रही है तथा सड़क के किनारे नागरिक सुविधाओ को प्रदान नहीं किया जा रहा है।सड़क पर उत्पन्न गढ्ढो, नालियो की वजह से तथा स्पष्ट संकेतो के अभाव में वाराणसी शक्तिनगर मार्ग किलर रोड के नाम से जाना जाने लगी है जो बेहद दुर्भाग्य है।ऐसे में घोर लापरवाही करने वाले फर्मों व व्यक्तियो के खिलाफ उचित दणात्मक कार्यवाही करने की कृपा करें।इस दौरान भाजपा नेता डॉ सत्येंद्र आर्य, अधिवक्ता अमित सिंह मौजूद रहे।