सोनभद्र (विकास द्विवेदी)
सोनभद्र। पंजाब नेशनल बैंक की जनपद स्थित मुख्य शाखा राबर्ट्सगंज ने मंगलवार को बीसी एजेंट्स के साथ एक बैठक कार्यक्रम आयोजित किया।उक्त बैठक बैंकिंग कार्यों में बीसी एजेंट्स के प्रदर्शन उत्कृष्ट तथा एजेंट्स की कार्यक्षमता में वृद्धि की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए किया गया है।नगर के एक होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में वाराणसी अंचल प्रबंधक अजय कुमार सिंह महाप्रबंधक ने कहा कि पीएनबी 139 साल पुराना बैंक है। बैंक जनपद में जल्द ही दो नए ब्रांच खोलने पर विचार विमर्श कर रहा है।बैंक की शाखाओं के व्यापार पर विचार चर्चा करते हुए 40 बैंक मित्रों का सम्मान किया गया। जिसमें सोनभद्र जनपद स्थित सभी शाखाओं ने सहभागिता की।समस्त शाखाओं से संबद्ध बीसी अभिकर्ताओं को उनके अबतक के उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु अंचल प्रमुख ने प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया।अपने संबोधन में उन्होंने कॉरपोरेट अपेक्षा के मानकों की ओर उपस्थित सभी का ध्यान आकृष्ट किया एवं तदनुसार अच्छी रणनीति बना कर कार्य करने हेतु प्रेरित एवं प्रोत्साहित किया।खाते खोलने, बैंक की एवं सरकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार, ऋण एवं जमा योजनाओं आदि मुख्य बिंदुओं पर चर्चा हुई साथ ही सभी शाखाओं के व्यवसाय आदि की समीक्षा भी संपन्न हुई।इस कार्यक्रम में मंडल कार्यालय वाराणसी से मुख्य प्रबंधक मंदीप यादव, वरिष्ठ प्रबंधक विकास आनंद, अंचल कार्यालय से वरिष्ठ प्रबंधक रमाकांत रंजन, राबर्ट्सगंज शाखा के शाखा प्रबंधक अंजनी कुमार सिंह (मुख्य प्रबंधक) तथा समस्त शाखाओं के शाखा प्रमुख, बीसी अभिकर्ता इत्यादि उपस्थित रहे।