बभनी (चंद्रसेन पांडेय)
बभनी। वृहस्पतिवार को बभनी से कांवरियों का जत्था देवघर के लिए रवाना हो गया।कांवरियों का जत्था बुढ़वा मंदिर तथा रामेश्वर देवालय में पूजा अर्चना के बाद बाबा बैजनाथ धाम के लिए रवाना हुआ।सभी कांवरिया सुल्तान गंज से गंगा नदी से जल उठाकर पैदल 110 किलोमीटर दूरी तय कर देवघर पहुंचेंगे।इसके बाद भगवान भोलेनाथ की शिवलिंग पर जलाभिषेक करेंगे।सावन के पावन महीने के अवसर पर वृहस्पतिवार को बभनी से 38 कांवरियों का पहला जत्था देवघर के लिए रवाना हो गया।कांवरिया संघ का नेतृत्व कर रहे सुनील गुप्ता ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी कांवरियों का जत्था देवघर के लिए निकल रहा है।सभी भक्त सुल्तानगंज से उत्तर वाहिनी गंगा से जल उठाकर पांव पैदल देवघर पहुंचेंगे।इसके बाद बाबा बासुकीनाथ में जलाभिषेक करेंगे।कांवरियों में सुनील कुमार गुप्ता, उमेश कुमार कुशवाहा, ज्ञानेश्वर प्रसाद, दिनेश कुमार, अशोक कुमार, वनवारी लाल, अंगद कुशवाहा, चंद्र ज्योति, सूरज कुमार, बैजनाथ, रविचंद्र, सत्यनारायण, श्री राम शर्मा आदि लोग शामिल रहे।