सोनभद्र (विकास द्विवेदी)
– नवागत बीएसए ने जाना शिक्षा का हाल, एमडीएम गुणवत्ता में सुधार लाने का दिया निर्देश
सोनभद्र। नवागत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी नवीन पाठक ने आज घोरावल विकासखंड के कई परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया।इस दौरान दो शिक्षामित्र अनुपस्थित पाए गए।इसके पश्चात एक विद्यालय में उत्तरदायित्यो का निर्वहन न करने पर प्रधानाध्यापक को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
बीएसए कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालय इस्लामिया घोरावल, बिसरेखी, मरसदा, खरदेउर, मुसहा प्रथम, सतद्वारी, कंपोजिट स्कूल बर्दिया, बरकन्हारा व प्राथमिक विद्यालय ओडहथा का औचक निरीक्षण किया गया।निरीक्षण में प्राथमिक विद्यालय इस्लामिया घोरावल की शिक्षामित्र अंजू श्रीवास्तव व विजय कुमार अनुपस्थित पाए गए।जिसके क्रम में इनका निरीक्षण तिथि का मानदेय अवरूद्ध किया गया। साथ ही कंपोजिट स्कूल बर (कन्हरा) विद्यालय की साफ सफाई ठीक ढंग से न कराने, एमडीएम की गुणवत्ता पर ध्यान न देने तथा अपने उत्तरदायित्यो का निर्वहन ठीक ढंग से न करने के क्रम में कंपोजिट स्कूल बर (कन्हरा) के प्रधानाध्यापक को कारण बताओ नोटिस निर्गत किया गया।निरीक्षण में प्राथमिक विद्यालय ओडहथा, बिसरेखी, सतद्वारी में नामांकन के सापेक्ष उपस्थिति ठीक पाए जाने, बच्चों का अधिगम स्तर अच्छा पाए जाने व अन्य विद्यालयी व्यवस्था ठीक पाए जाने पर संबंधित प्रधानाध्यापक/प्रभारी प्रधानाध्यापक को और बेहतर करने हेतु प्रोत्साहित किया गया, साथ ही समस्त विद्यालयों के प्रधानाध्यापक/प्रभारी प्रधानाध्यापक को विद्यालयों के ससमय संचालन, नामांकन बढ़ाने, के साथ साथ अन्य विद्यालयी व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा बीएसए ने घोरावल क्षेत्र के कंपोजिट स्कूल खरूआव के शिक्षामित्र उदयनाथ के घर पर तेज बारिश व तूफान से नीम का पेड़ गिरने की खबर के क्रम में घटना स्थल का जायजा लेते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से हर संभव सहायता करने का निर्देश दिया।