ओबरा (पीडी राय/सौरभ गोस्वामी)
ओबरा। ग्राम पंचायत बिल्ली मारकुंडी के टोला खैरटिया में सड़क पर जलजमाव और पानी निकासी नहीं होने से प्रधान सेक्रेटरी एवं ठेकेदार के खिलाफ ग्रामीणों द्वारा बुधवार को विरोध प्रदर्शन किया गया।प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे अपना दल एस जिला उपाध्यक्ष पंचायत मंच शिवदत्त दुबे ने बताया कि विगत 6 महीने से रामनाथ यादव के घर के पास नाली का निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया है।वही नाली की मिट्टी को सड़क छोड़ दिये जाने के साथ नाली का निर्माण ऐसा किया गया है की सड़क के पानी का निकासी नहीं होने पाए।बनायी गयी नाली कही सड़क के ऊपर तो कही नीचे करके पैक कर दिया गया है। इसके चलते आए दिन राहगीर बच्चे और बूढ़े कीचड़ युक्त पानी में गिरते रहते हैं।ऐसी दुर्दशा के कारण लोग पैदल भी नहीं चल नहीं पा रहे हैं।खरीदारी संस्था द्वारा किए गए कार्य के चलते पूरी सड़क नाली में तब्दील हो चुकी है।डीएमएफ फंड से स्वीकृत हुए इस कार्य को लेकर पंचायत सदस्य प्रतिनिधि से पूछे जाने पर मामले से पल्ला झाड़ लिया जाता है।ग्रामीणों ने मांग किया है की अति शीघ्र सड़क का निर्माण कराने के साथ नाली की समुचित व्यवस्था की जाए।अन्यथा की स्थिति में ग्रामीण एक बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रधान, सेक्रेटरी और बीडीओ चोपन की होगी।प्रदर्शन में गुलाब कुमार क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि, एड कौशल पांडे, अशोक जायसवाल, संजय केशरी, रामनंदन खरवार, बबलू भारती, विनोद भारती, महेश पांडे, अशोक केशरी आदि कई ग्रामीण उपस्थित रहे।