ओबरा (पीडी राय/सौरभ गोस्वामी)
– जिलाधिकारी ने प्लास्टिक मुक्त अभियान का किया शुभारंभ
ओबरा। स्थानीय चिल्ड्रन पार्क में शनिवार को जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह द्वारा मेरा प्लास्टिक मेरी जिम्मेदारी अभियान का शुभारंभ किया गया।इस दौरान उन्होंने अभियान का शुभारंभ कराते हुए नगर को प्लास्टिक मुक्त करने की अपील भी लोगों से किया।उन्होंने कहा कि पॉलीथिन के उपयोग के कारण मनुष्य ही नहीं जानवरों पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।भूमि की उर्वरा शक्ति नष्ट हो रही है।गिरते भूजल स्तर के लिए भी यह जिम्मेदार है।यदि इसी तरह पॉलीथिन का उपयोग धड़ल्ले से होता रहा तो आने वाला भविष्य अच्छा नहीं होगा।उन्होंने लोगों से मार्मिक अपील की।कहा कि जनपदवासी पॉलीथिन को त्याग कर कपड़े, जूट व नायलान के बैग का उपयोग करें। जब भी घर से निकलें तो इसे साथ में अवश्य लाएं।वह मानते हैं कि पॉलीथिन लोगों की जिदगी का हिस्सा बन चुकी है।लेकिन यह जिदगी के लिए घातक भी है।चाहे अमीर हो या गरीब सभी को पॉलीथिन त्यागना होगा।वही जिलाधिकारी द्वारा तीन परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया गया।जिनमें चिल्ड्रन पार्क में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर लाइब्रेरी, स्केटिंग ट्रैक एवम विवेकानंद योग केंद्र का नव निर्माण शामिल है।उन्होंने पार्क की प्रशंसा करते हुए पर्यावरण संरक्षण को लेकर पौधरोपण भी किया।इसके पूर्व वरिष्ठ पत्रकार नरेंद्र नीरव को सम्मानित किया गया।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक जसवीर सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष चांदनी, पूर्व अध्यक्ष दुर्गावती देवी, प्रानमती देवी, अधिशासी अधिकारी अंकित वर्मा, देवहूति पांडे, समाजसेवी रमेश सिंह यादव, अध्यक्ष प्रतिनिधि श्रवण कुमार सहित नगर पंचायत के समस्त सभासद उपस्थित रहे।