बभनी (चंद्रसेन पांडेय)
बभनी। स्थानीय थाना क्षेत्र के सेंदूर गांव में शनिवार की सुबह करीब आठ बजे बिजली की करेंट की चपेट में आने से भूत पूर्व प्रधान की मौत हो गई।मौत के बाद परिजनों में चीख पुकार शुरू हो गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भिजवा दिया।जानकारी के अनुसार 65 वर्षीय मानशाह पुत्र हीराशाह निवासी सेंदूर की सुबह बिजली करेंट की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई।बहु पानपती ने बताया कि सुबह ससुर दरवाजे पर से साफ सफाई कर रहे थे।वहीं दरवाजे पर बिजली का खंभा है और खंभे पर नीचे टोचन वायर लटक रहा है।कूड़ा करकट साफ करते समय बिजली का टोचन वायर टच हो गया और वह वहीं गिर पड़े।गिरने के बाद छटपटाने लगे, छटपटाते देख लोग दौड़ कर वहां पहुंचे और अस्पताल ले जाने की तैयारी कर ही रहे थे तब तक उनकी मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि दरवाजे पर बिजली विभाग द्वारा टोचन वायर लटका दिया गया है और उसका कोई खबर लेने वाला नहीं है।लोगों का कहना है कि लावारिस की तरह तार लटक रहा है और उसमें करेंट भी आ रहा है, जबकि इसकी जानकारी किसी को नहीं है।अगर बिजली विभाग तार को उपर सुरक्षित बांध दिया होता तो शायद यह घटना नहीं होती।सुबह घटना के बाद घर में कोहराम मच गया।मृतक मानशाह सेंदूर ग्राम पंचायत का वर्ष 1995 से 2000 तक प्रधान भी रह चुके हैं।पूर्व प्रधान की मौत के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई।घटना की सूचना मृतक की बहु पानपती ने बभनी पुलिस को दिया। सूचना मिलते ही सब इंस्पेक्टर मोहम्मद मेराज खां घटनास्थल पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भिजवा दिया।