म्योरपुर/सोनभद्र (संदीप अग्रहरी)…….

समाजवादी पार्टी के संस्थापक पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की तीसरी पुण्यतिथि शुक्रवार को म्योरपुर में मनाई गई । इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। पुण्यतिथि कार्यक्रम की शुरुआत मुलायम सिंह यादव की चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देने से हुई। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने बैठकर उन्हें याद किया और उनके आदर्शों पर चर्चा की।
इस अवसर पर नेताजी के आदर्शों को अपने जीवन से प्रेरणा लेकर समाज सेवा व जनहित कार्यों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया गया है। कार्यक्रम का आयोजन प्रधान संघ अध्यक्ष प्रेमचंद यादव के नेतृत्व में हुआ बताया कि समाजवादी पार्टी की ओर से यह कार्यक्रम वह एक गोष्ठी आयोजित की गई थी जिसमें पार्टी के शुभचिंतकों ने हिस्सा लिया।इस मौके पर वरिष्ठ नेता अनवर अली प्रधान संघ अध्यक्ष प्रेम चंद यादव बबलू चतुर्वेदी बुद्धि नारायण यादव, शिवम यादव,साबिर अली , दिनेश, संदीप , अवध बिहारी, महेंद्र यादव सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद।