म्योरपुर/ सोनभद्र संदीप अग्रहरी
__छात्रों ने केक काटकर और उपहार देकर शिक्षक का किया सम्मान

म्योरपुर में एम.एस लर्निंग प्वाइंट कोचिंग सेंटर में शुक्रवार को शिक्षक दिवस बड़े और उल्लास के साथ मनाया गया, कार्यक्रम की शुरुआत शिक्षक पुष्पेंद्र अग्रहरि ने डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माला अर्पण और दीप प्रज्वलित कर की इसके बाद बच्चों ने शिक्षकों के सम्मान में केक काटा इस दौरान छात्र-छात्राओं ने अपने शिक्षक को उपहार भेंट किया।
भावपूर्ण अंदाज में आभार जताया पुष्पेंद्र अग्रहरि ने कहा कि शिक्षक ही बच्चों के जीवन को दिशा देने वाले सच्चे मार्गदर्शक होते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को मेहनत और ईमानदारी के साथ पढ़ाई करने की नसीहत दी शिक्षक पुष्पेंद्र अग्रहरि ने सभी छात्रों को अपने हाथों से केक खिलाकर उनका उत्साह बढ़ाया इस दौरान दर्जनों से अधिक छात्रों ने भाग लिया
