Last Updated:
अरिजीत सिंह ने लंदन कंसर्ट में ‘सैयारा’ का टाइटल ट्रैक गाकर फैंस को चौंका दिया. अहान पांडे, अनीत पड्डा स्टारर फिल्म और गाने सोशल मीडिया पर वायरल हैं.
फिल्म ‘सैयारा’ 18 जुलाई को रिलीज हुई थी. नई दिल्ली. मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह ने हाल ही में अपने लंदन कंसर्ट में फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया. उन्होंने साल 2025 की सबसे चर्चित फिल्म ‘सैयारा’ का टाइटल ट्रैक गाकर फैंस को शॉक्ड कर दिया. अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा चुकी है. फिल्म का कहानी से लेकर फिल्म के गानों तक को लोगों ने काफी पसंद किया. फिल्म के ऑरिजनल ट्रैक को कश्मीरी आर्टिस्ट फहीम अब्दुल्ला ने आवाज दी है.
अरिजीत ने इसे अपने अंदाज में पेश कर नया रंग दे दिया. जैसे ही अरिजीत ने इस गाने की धुन छेड़ी, स्टेडियम तालियों से गूंज उठा. सोशल मीडिया पर अब लंदन कंसर्ट के वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनको अरिजीत के फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
कंसर्ट में अरिजीत ने ‘केसरीया’, ‘बुल्लेया’, ‘कबिरा’, ‘मस्त मगन’ जैसे लोकप्रिय गानों से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया. लेकिन असली सरप्राइज तब आया जब उन्होंने ‘सैयारा’ की धुन गुनगुना दी, जिसकी उम्मीद किसी को भी नहीं की थी. दर्शकों ने तालियां बजाकर और गीत के साथ सुर मिलाकर उनका जोश बढ़ाया.
View this post on Instagram

