Sonbhadra News – सोनभद्र में जिलाधिकारी बीएन सिंह की अध्यक्षता में आईजीआरएस पोर्टल पर जन शिकायतों के त्वरित और गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण के लिए कार्यशाला आयोजित की गई। उन्होंने अधिकारियों को शिकायतों का समय पर और…
सोनभद्र, संवाददाता। जिलाधिकारी बीएन सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त होने वाली जन शिकायतों के त्वरित एवं गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। तहसीलदार व जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ ही अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री की मंशा है कि जनता दर्शन, तहसील दिवस, आईजीआरएस, थाना समाधान दिवस में प्राप्त होने वाली शिकायतों का निस्तारण समय व गुणवत्ता पूर्ण तरीके से सुनिश्चित किया जाए। कहा कि आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त होने वाली शिकायातों के निस्तारण के लिए सम्बन्धित अधिकारी स्थल पर जाकर शिकायतकर्ता का फीडबैक प्राप्त करते हुए शिकायतों का गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण करें। निस्तारण के दौरान स्थल पर कार्यवाही सम्बन्धी जीपीएस फोटोग्राफ्स अपलोड करना सुनिश्चित करें। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा, सीडीओ जागृति अवस्थी, अपर जिलाधिकारी(न्यायिक) रमेश चन्द्र, डीडीओ हेमन्त कुमार सिंह, डीपीआरओ नमिता शरण, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा आदि रहे।