Last Updated:
अदिति पोहनकर ने साल 2010 में फिल्म Love Sex Aur Dhokha से बॉलीवुड में एंट्री की थी. इसके बाद साल 2011 में उन्होंने मराठी फिल्म Kunasathi Kunitari से मराठी सिनेमा में भी अपना हुनर आजमाया. लेकिन असली पहचान उन्हें…और पढ़ें
बॉबी देओल संग सीन देकर चर्चा में आ गई थीं एक्ट्रेस
हाइलाइट्स
- अदिति पोहनकर ने ट्रेन में छेड़छाड़ का खुलासा किया.
- पुलिस ने अदिति की शिकायत पर संदेह जताया.
- आश्रम सीरीज से अदिति को बड़ी पहचान मिली.
नई दिल्ली. प्रकाश झा की शानदार वेब सीरीज ‘आश्रम’ में पम्मी का रोल निभाकर बड़ी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस अदिति पोहनकर आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. अपने बिंदास अवतार से उन्होंने तहलका मचा दिया था. अब एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि एक बार वो मुंबई की लोकल ट्रेन में छेड़छाड़ का शिकार हो गई थीं और जब पुलिस से शिकायत की तो उनका अजीब रिएक्शन दिया था.
अदिति ने साल 2014 में, फिल्म लाल बिहारी में रितेश देशमुख के साथ अपने किरदार से सभी का दिल जीत लिया था. इस रोल ने भी उनके इडंस्ट्री में रास्ते खोल दिए थे. इस फिल्म में उनके अभिनय को सराहा गया और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही. लेकिन बॉबी देओल की आश्रम में नजर आने के बाद तो वह घर घर पहचानी जाने लगी थी.
बॉबी देओल की सीरीज से बनी थी स्टार
बॉबी देओल की फेमस सीरीज ‘आश्रम’ में बॉबी देओल ने अपने अभिनय से सारी लाइमलाइट लूट ली थी. इस सीरीज में भोपा स्वामी, बबिता और पम्मी जैसे किरदारों को भी लोगों ने खूब पसंद किया था. पम्मी पहलवान के किरदार में नजर आईं एक्ट्रेस अदिति पोहनकर ने तो अपने काम से लोगों का हैरान ही कर दिया था. सीजन 3 के पार्ट 2 में पम्मी (अदिति) और बॉबी देओल के साथ भोपा स्वामी के बीच काफी इंटेंस सीन्स फिल्माए गए थे. हाल ही में एक्ट्रेस अदिति ने खुलासा किया कि वो एक बार ट्रेन में उनके साथ छेड़छाड़ हुई थी. एक लड़के ने उनकी ब्रेस्ट पकड़ ली थी.’
टैलेंटेड एक्ट्रेस अदिति पोहनकर आज जानी मानी एक्ट्रेसेस में गिनी जाती हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में अदिति ने अपने रोल्स को लेकर काफी कुछ बताया, लेकिन साथ ही उन्होंने बताया कैसे एक बार लोकल ट्रेन में उन्हें एक स्कूल जाने वाले लड़के ने गलत तरीके से छुआ था. उसकी गंदी हरकत देखकर वह हैरान हो गई थीं. Hauterrfly को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि वो 11वीं क्लास में थी, तो वो मुबंई लोकल ट्रेन से यात्रा करते हुए और उन्हें एक स्कूल के स्टूडेंट ने लड़के ने गलत तरीके से छुआ था. उन्होंने बताया कि एक बार वो मुंबई लोकल ट्रेन के फर्स्ट क्लास में सफर कर रही थीं, स्कूल यूनिफॉर्म वाले स्टूडेंट्स को को आने की परमिशन है. लेकिन उसने अंदर आकर मेरे ब्रेस्ट पकड़ लिए.’ वो मंजर मैं कभी नहीं भूलती.
पुलिस के पास पहुंचीं एक्ट्रेस
अदिति ने बताया कि इस घटना के बाद अगले स्टेशन पर उतर गईं। वो पुलिस के पास गईं। पुलिस को उन्होंने पूरी घटना बताई तो पुलिस ने उनसे कहा कि कुछ ज्यादा हुआ है तो अदिति ने जवाब दिया, “ज्यादा क्या, मुझे मेंटली परेशान किया गया है।” अदिति ने बताया कि जब वो महिला कॉन्स्टेबल के साथ वहां पहुंचीं तो वो लड़का वहीं खड़ा था। किसी और महिला के साथ, वैसा ही करने के लिए। मैंने पुलिस को बताया कि वो लड़का है, तो उन्होंने पूछा कि मेरे पास सबूत क्या है।
बता दें कि आश्रम एक्ट्रेस ने अपनी बात रखते हुए कहा कि मैंने उस दौरान महिला कांस्टेबल को सारी बात बताई. लेकिन उन्होंने उस लड़के से पूछा कि इनको कुछ किया क्या? तो उसने मना कर दिया कि अर मैं झूठ क्यों बोलूंगी. वो लेडी चिल्लाई. मैंने सचमुच उसका कॉलर पकड़ लिया और कहा और किसी के साथ करेगा? इनके सामने बोल. तभी उसने मुंह खोला और सारा किस्सा उसे बताया था.