Last Updated:
Ram Mandir Ayodhya: अयोध्या में राम भक्त अब राम मंदिर के साथ गोस्वामी तुलसीदास के दर्शन भी कर सकेंगे. राम मंदिर ट्रस्ट ने तुलसीदास की प्रतिमा स्थापित की है. 6 जून से राम दरबार का भी दर्शन होगा.
गोस्वामी तुलसीदास जी की प्रतिमा.
हाइलाइट्स
- राम भक्त अब अयोध्या में तुलसीदास के दर्शन भी कर सकेंगे.
- राम दरबार का दर्शन 6 जून से शुरू होगा.
- तुलसीदास की प्रतिमा मकराना मार्बल से बनी है.
Ram Mandir Ayodhya: अयोध्या आने वाले राम भक्तों के लिए एक नई सौगात है. अब वे राम मंदिर में प्रभु राम के दर्शन के साथ-साथ रामचरितमानस के रचयिता गोस्वामी तुलसीदास के दर्शन भी कर सकेंगे. इसके अलावा, 6 जून से राम दरबार का भी दर्शन श्रद्धालु कर सकते हैं. यह विशेष योजना राम मंदिर ट्रस्ट द्वारा बनाई गई है. राम जन्मभूमि यात्री सुविधा केंद्र पर आज गोस्वामी तुलसीदास के मंदिर की स्थापना की गई, जहां वैदिक विद्वानों द्वारा पूजन के बाद राम मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों और भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा की उपस्थिति में प्रतिष्ठा का कार्यक्रम संपन्न हुआ. इस अवसर पर राम मंदिर निर्माण में लगे एलएनटी और टाटा कंसल्टेंसी के कार्यकर्ता भी मौजूद रहें.
मकराना मार्बल से बनी है मूर्ति
गोस्वामी तुलसीदास की प्रतिमा का डिज़ाइन मशहूर चित्रकार वासुदेव कामद ने तैयार किया है. यह प्रतिमा मकराना मार्बल से बनाई गई है और इसे लगभग तीन से चार महीने की मेहनत के बाद तैयार किया गया है. तुलसीदास की इस सुंदर प्रतिमा को आज यात्री सुविधा केंद्र के प्रांगण में बने मंदिर में स्थापित किया गया है.
राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि इस संत तुलसीदास की प्रतिमा का लोकार्पण किया गया है, अब राम मंदिर दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालु इसके दर्शन कर सकेंगे.
आगे उन्होंने कहा कि तुलसीदास वह संत थे जिन्होंने राम के जीवन को लोक भाषा में घर-घर पहुंचाया और समाज को राम को पढ़ने की प्रेरणा दी. यह मंदिर अब लोक शिक्षा का एक केंद्र बनेगा, जहां हर कोई भगवान राम और तुलसीदास की शिक्षाओं से प्रेरित हो सकेगा.